UP Domicile Certificate Online Apply: उत्तर प्रदेश निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन

उत्तर प्रदेश के नागरिकों को विभिन्न प्रकार के सरकारी कार्यों के लिए यूपी निवास प्रमाणपत्र की जरूरत पड़ती है, इसके अलावा यूपी में UP Income Certificate, EWS Certificate, UP Caste Certificate Online, Haisiyat Praman Patra, Death Certificate, Birth Certificate की भी जरूरत पड़ती है। उत्तर प्रदेश में नागरिक के पास खुद का निवासी प्रमाणपत्र होना बेहद ही जरूरी है।  ऐसे में आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है| आवेदन आप सहज जन सेवा केंद्र या स्वयं से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं

इस आर्टिकल में UP Domicile Certificate Online Apply  के बारे में  बताया गया है जिससे आप घर बैठे आसानी से अपना निवास  प्रमाण पत्र (Domicile Certificate) बना सकते हैं|

UP Domicile Certificate Online Apply
UP Domicile Certificate Online Apply

UP Domicile Certificate Online Apply

निवास प्रमाण पत्र(Domicile Certificate) क्या है

निवास प्रमाण पत्र(Domicile Certificate) एक बेहद जरूरी दस्तावेज होता है जो यह प्रदर्शित करता है कि कोई व्यक्ति किसी विशेष राज्य या केंद्र शासित प्रदेश का है। यह प्रमाण पत्र राज्य सरकार द्वारा जारी किया जाता है जिसके माध्यम से नागरिक राज्य सरकार से विभिन्न लाभों का लाभ उठा सकते हैं।

 ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको बताएंगे कि आप UP Domicile Certificate Online Apply कैसे कर सकते हैं, कौन से दस्तावेज की आवश्यकता होती है, कितने दिन में बन जाता है, पूरी जानकारी के लिए इस लेख को अंत तक पढ़ें।

UP Domicile Certificate बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • Aadhaar Card
  • Ration Card (Optional)
  • Passport Size Photo
  • Mobile Number
  • Self Declaration Form
  • परिवार रजिस्टर की नक़ल या बिजली बिल

Benefits Of UP Domicile Certificate

( निवास प्रमाण पत्र से मिलने वाले लाभ)

 

  • छात्रवृत्ति
  • सरकारी नौकरी में
  • शिक्षण संस्थानों में
  • आधार संशोधन

UP Domicile Certificate Online Apply

( निवास प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया)

UP Domicile Certificate Online Apply करने के लिए सबसे पहले आपको Citizen(E-Sathi) पर रजिस्ट्रेशन करना होगा यदि आपने रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो सबसे पहले E-District ऑफिसियल  वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा और अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट  UP E-Sathi Registration

  • Step-1 सबसे पहले ”UP E-District” की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा
  • Step-2 इसके बाद ”Citizen Login(E-Sathi)”  पर क्लिक करना होगा|
  • Step-3 अब आपको Username और Password  डालकर लॉगिन करना होगा|
  • Step-5 इसके बाद निवास प्रमाण पत्र  वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Step-6 पूछी गई सभी जानकारी को हिंदी  में भरना होगा
  • Step-7 इसके बाद समस्त डॉक्यूमेंट जैसे आधार कार्ड फोटो और स्वप्रमाणित घोषणा पत्र अपलोड करना होगा|
  • Step-8 अब आपको दर्ज करें वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद भुगतान करना होगा|
  • Step-9 भुगतान करने के बाद फाइनल सबमिट कर देना है|

Note- स्वप्रमाणित घोषणा पत्र डाउनलोड करने का नीचे लिंक दिया गया वहां से डाउनलोड करना है इसके बाद उसमें पूछे गए समस्त जानकारी को भर के अपलोड करना होगा| ₹30 का भुगतान करना होता है

IMPORTANT LINKS

Domicile Certificate Online ApplyCLICK HERE
How To Apply(Hindi Video)Comming Soon
स्वप्रमाणित घोषणा पत्रDownload
Official WebsiteCLICK HERE
FAQS-

Q- UP Caste Certificate Online कौन-कौन से दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है

उत्तर प्रदेश में मूल निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपके पास आधार कार्ड राशन कार्ड या परिवार रजिस्टर की नकल या बिजली का बिल इनमें से कोई भी एक डॉक्यूमेंट लगाकर आप अपना मूल निवास प्रमाण पत्र बनवा सकते हैं|

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top