UP E-SATHI Registration: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा E-SATHI पोर्टल लॉन्च किया गया है |इस पोर्टल के माध्यम से e-district द्वारा किये जाने वाले सभीकार्य किये जा सकते है|आपको e-district की ID लेने की जरुरत नहीं है | इस पोर्टल के माध्यम से कई योजनाओ का लाभ ले सकते है और कई दस्तावेज भी बना सकते है| इस पोर्टल के माध्यम से राशन कार्ड सबंधित सेवाएं, समाज कल्याण विभाग, और विकलांग सबंधित आय जाति एवं निवास प्रमाण पत्र आदि सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |
UP E-SATHI Registration And LoginCitizen (e-SATHI) Short Details And Notification | |||||||
UP E-SATHI Portal क्या है?UP E-SATHI Portal उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा स्थापित एक पोर्टल है जिसके माध्यम से आप घर बैठे आसानी से आय जाति निवास एवं अन्य प्रमाण पत्र को ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आपको साइबर कैफे या अन्य जगह जाने की जरूरत नहीं है इसके लिए सबसे पहले आपको आईडी क्रिएट करना होता है आईडी क्रिएट करने का पूरा प्रोसेस आगे बताया गया है| | |||||||
Required Information
| |||||||
Required Documents
| |||||||
How to Registration: UP E-SATHI Portal रजिस्ट्रेशन प्रोसेसStep -1 सबसे पहले e-sathi की ऑफिसियल पर जाये Step-2 इसके बाद आपसे यूजरनाम और पासवर्ड पूछा जायेगा यदि पहले से रजिस्ट्रेशन किये है तो यूजर नाम और पासवर्ड भरे नहीं तो नीचे नया पंजीकरण का ऑप्शन है उस पर क्लिक करे Step-3 फिर यूजरनाम चुने ( mohan432 , rakesh321 , कुछ भी भर सकते है ) इसके बाद उपलब्धता की जाँच करे इस पर क्लिक करे Step -4 फिर फॉर्म भरे और फाइनल सबमिट करे Step-5 इसके बाद लॉगिन पर जाये और यूजरनाम और OTP भरे और फिर पासवर्ड चेंज कर दे | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
Pingback: UP Income Certificate (without CSC) - Sarkari Documents
Pingback: UP Caste Certificate (without CSC) -
Pingback: UP Income Caste & Domicile Cerificate Online Apply And Verification
Pingback: UP EWS Certificate Online Apply: UP EWS सर्टिफिकेट ऑनलाइन अप्लाई करें - Sarkari Documents