Ration Card Name Add Online UP : घर में नए सदस्य आने पर राशन कार्ड में भी उन सदस्यों का Ration Card Name Add अनिवार्य होता है क्योंकि राशन कार्ड भी एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं अब आपको ऑफिस की चक्कर काटने की जरूरत नहीं है राशन कार्ड में जितने सदस्यों का नाम होगा परिवार को उसके अनुसार ही राशन का भुगतान होगा और अन्य योजनाओं का भी लाभ मिलता है|
उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन प्रणाली के माध्यम से राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य का नाम जोड़ने के लिए आपके पास सीएससी आईडी या सहज मित्र की आईडी होना अनिवार्य है इस आर्टिकल में आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है जिससे आप आसानी से अपनी राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं
Ration Card Name Add Online UPराशन कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग पता , पहचान के रूप में भी किया जाता है इसलिए राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों का नाम होना अनिवार्य होता है जब आपके परिवार में कोई नया सदस्य आता है तो आपको उनका राशन कार्ड में नाम जुड़वाना अति आवश्यक होता है इसके लिए आप ऑनलाइन माध्यम या ऑफलाइन मध्य दोनों तरीके Ration Card Name Add करवा सकते हैं ऑफलाइन के लिए खाद्य और आपूर्ति विभाग में जाकर नाम जुड़वा सकते हैं और ऑनलाइन के लिए आप अपने नजदीकी सहज जन सेवा केंद्र पर जाकर जुड़वा सकते हैं| इसे भी पढ़े – | |||||||||
राशन कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से नाम कैसे जोड़े ?Ration Card Name Add Online UPराशन कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से नाम जोड़ने के लिए आपके पास सीएससी आईडी या सहज मित्र की आईडी होना अनिवार्य है तभी आप किसी राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं आवश्यक दस्तावेज-
Step-1 सबसे e-district पोर्टल को लॉगिन कर ले Step-2 इसके बाद विभागीय एकीकरण सेवाओं हेतु आवेदन करे पर क्लिक करे Step-3 अब Available Balance-0 दिखेगा इसके लिए रिक्वेस्ट कोटा पर क्लिक करे Step-4 फिर आपको वॉलेट सेक्शन पर रेडिरेक्ट कर दिया जायेगा आपको एक कोटा के लिए 15 रुपये पे करना होगा Step-5 इसके बाद NFSA पर क्लिक करे Step-6 अब अपना जिला सेलेक्ट करे और राशन कार्ड नंबर दर्ज करे एडिट पर क्लिक करके नाम ऐड करे Step-7 अब फिर पावती रसीद पर क्लिक डाउनलोड करके अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग में जाकर आधार कार्ड और राशन कार्ड की डुप्लीकेट कॉपी के साथ जमा करे | |||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||
ऑफलाइन माध्यम से राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े ?Ration Card Name Add Online UP जो भी व्यक्ति ऑफलाइन प्रणाली के माध्यम से अपने घर के उन सदस्यों के नाम राशन कार्ड में जुड़वाने के इच्छुक हैं तो भी ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं
| |||||||||
FAQS राशन कार्ड – Q- राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए क्या करना पड़ता है राशन कार्ड में नाम जुड़वाने के लिए आपके परिवार में किसी का राशन कार्ड होना चाहिए इसके बाद आपको अपने नजदीकी राशन की दुकान या खाद्य और आपूर्ति विभाग में जाकर राशन कार्ड में नाम जुड़वा सकते हैं Q- बच्चों का राशन कार्ड में नाम कैसे जोड़े बच्चों का राशन कार्ड में नाम जोड़ने के लिए उनके माता या पिता का राशन कार्ड होना अनिवार्य होता है इसके बाद बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड और मुखिया का आधार कार्ड के साथ अपने नजदीकी खाद्य और आपूर्ति विभाग में जाकर जुड़वा सकते हैं | |||||||||
Pingback: Ration Card Member Add Online UP : राशन कार्ड में नए सदस्य का नाम जुड़े - Blog Sarkari Documents
Name add karna ha