Ration Card Dvara Ayushman Card Banaye- pmjay.gov.in Ration Card Se Ayushman Card Banaye

Ration Card Dvara Ayushman Card: भारत सरकार द्वारा आयुष्मान भारत योजना में एक नया संसोधन किया गया है | पहले क्या था की आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए आपका नाम आयुष्मान भारत योजना के लिस्ट में नाम होना चाहिए तभी आपका आयुष्मान कार्ड बन पाता था|लेकिन अब ऐसा नहीं है यदि आपके पास राशन कार्ड  ( अन्तोदय / पात्र गृहस्थी ) है तो इस योजना के लिए Ration Card Dvara Ayushman Card ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको कही जाने की जरुरत नहीं है , आप अपने फ़ोन , लैपटॉप  किसी से बना सकते है | कार्ड बनाने का प्रोसेस बताया गया जिससे आप  आसानी से बना सके|

Ration Card Dvara Ayushman Card Banaye

Ration Card Dvara Ayushman Card kaise Banaye

Ration Card Dvara Ayushman Card  बनना शुरू हो गया है | यदि आपके पास अन्तोदय राशन कार्ड( लाल राशन कार्ड ) है तो आप चाहे जितने परिवार हो आपका आयुष्मान कार्ड राशन कार्ड द्वारा बन जायेगा, लेकिन आपके पास यदि पात्र गृहस्थी( सफ़ेद राशन कार्ड ) है टी आपके परिवार के सदस्यों की संख्या 6 या उससे अधिक होनी चाहिए तभी आप आयुष्मान भारत योजना के पात्र होंगे तभी आपका आयुष्मान कार्ड बन पायेगा | आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है तो आप उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना में रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है |

Benifits Of Ayushman Bharat Yojana 2023 

आयुष्मान भारत योजना 2023 के लाभ निम्नलिखित हैं जिन्हें सभी लाभार्थी पंजीकरण पूरा करने के बाद ले सकते हैं।  आप ऑनलाइन आवेदन करके लाभ उठा सकते हैं।

  • आयुष्मान भारत  योजना के तहत सभी लाभार्थियों को अधिकांश बीमारियों और विभिन्न अस्पतालों में उपचार के लिए फ्री सुविधा उपलब्ध करायी गयी है।
  • आयुष्मान कार्ड के लाभार्थियों के लिए कैशलेस उपचार और प्रवेश सेवाएं उपलब्ध हैं।
  • इस योजना के तहत सूचीबद्ध राज्य सरकार और निजी अस्पतालों में आप 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज करा सकते हैं।
  • अगर आप अस्पताल में भर्ती होते हैं तो 15 दिनों तक का खर्च भारत सरकार की इस योजना के तहत कवर किया जाएगा।
  • यह पूरी तरह से कैशलेस योजना है और लाभ प्राप्त करने के लिए नकदी की कोई आवश्यकता नहीं है।
Documents Required  For Ayushman  Card

  • राशन कार्ड 
  • आधार कार्ड 
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर 

Ration Card Dvara Ayushman Card kaise apply kare

Step-1 सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये  या तो मोबाइल अप्प डाउनलोड कर सकते है ( जिसका लिंक निचे दिया गया है )  

Step-2 इसके बाद ऑपरेटर पर सेलेक्ट करे 

Step-3 फिर मोबाइल नंबर को वेरीफाई करे 

Step-4 इसके बाद अपना राज्य सेलेक्ट करे और योजना में PMJAY सेलेक्ट करे 

Step-5 और सर्च बाई में Family ID  सेलेक्ट करके राशन कार्ड नंबर दर्ज करे 

Step-6 इसके बाद आपके पुरे परिवार की लिस्ट आ जाएगी उसमे आप किसी का बना सकते है

Note:- यदि आपके पास राशन कार्ड नहीं है और आप उत्तर प्रदेश के मूल निवासी है तो आप उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना में रजिस्ट्रेशन करके आयुष्मान कार्ड बनवा सकते है |उत्तर प्रदेश फैमिली आईडी – उत्तर प्रदेश एक परिवार एक पहचान योजना रजिस्ट्रेशन इस वेबसाइट की मदद से आसानी से कर सकते है  

UP Family ID- Uttar Pradesh Ak Parivar Ak Pahchan Yojana Registration- CLICK HERE

IMPORTANT LINKS 

Ration Card Dvara Ayushman Card(Direct Link)CLICK HERE
Ration Card Dvara Ayushman Card kaise Banaye (Hindi Video)COMMING  SOON
MOBILE APP Download
Official WebsiteCLICK HERE
FAQS

Q- आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

  • सबसे पहले PMJAY  की ऑफिसियल वेबसाइट Rajasthan BSTC Result 2023 (OUT)- PRE D.EI.ED Examination Result 2023 @panjiyakpredeled.in पर जाये
  • इसके बाद आधार पर क्लिक करे
  • PMJAY  और राज्य और आधार नंबर इंटर करे इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर OTP जायेगा
  • OTP  भरने के बाद आपका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

 

4 thoughts on “Ration Card Dvara Ayushman Card Banaye- pmjay.gov.in Ration Card Se Ayushman Card Banaye”

  1. Pingback: Ayushman Card Download BY Aadhar Number ( Without OTP) Beneficiary.nha.gov.in - SARKARIDOCUMENTS.COM

  2. Pingback: Ayushman Card Online Correction- Ayushman Card Photo, Mobile Number DOB Change Kare @beneficiary nha gov in - SARKARIDOCUMENTS.COM

  3. Pingback: Ration Card Name Add Online UP- राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य को जोड़े (nfsa.up.gov.in) - SARKARIDOCUMENTS.COM

  4. Pingback: APAAR ID CARD : APAAR ID CARD क्या है , लाभ और रजिस्ट्रेशन कैसे करे - Sarkari Documents

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top