Ayushman Card Download BY Aadhar Number ( Without OTP) Beneficiary.nha.gov.in

Ayushman Card Download –   इस आर्टिकल में यह साझा किया गया है कि आप आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है , वो भी बिना OTP | बिना OTP  के आयुष्मान कार्ड करने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े और बताये गए स्टेप को फॉलो करे | लेकिन एक बात जरूर ख्याल रखे जिसका Ayushman Card Download कर रहे है उनका फेस लगेगा इसलिए उनकी मौजूदगी जरुरी है पहले ये ऑप्शन नहीं हाल ही इस ऑप्शन को लाया गया है | डाउनलोड करने का प्रोसेस आगे बताया गया है |

आयुष्मान कार्ड  में नया परिवार के सदस्य का नाम आप ऑनलाइन स्वयं जोड़ सकते है या  किसी साइबर कैफे पर भी जाकर जुड़वा सकते है | नाम जुड़ने के बाद तत्काल उनका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है |

इसे भी पढ़े – CLICK HERE

What is Ayushman Card

भारत सरकार ने सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज करने के लिए एक स्कीम लांच किया |इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन है | यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है | इस योजना के अंतर्गत आपको एक कार्ड बनाकर दिया जाता है | इस कार्ड को आप सहज जान सेवा केंद्र या आयुष्मान मित्र या स्यवं से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इस कार्ड को प्राप्त करने  के बाद आप किसी अस्पताल जो की आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करता हो वह आप अपना फ्री में दवा करा सकते है | इस कार्ड की मदद से आप 5 लाख तक की मुफ्त में करा सकते है |

Ayushman Card Download BY Aadhar Number

Ayushman Card Download BY Aadhar Number

यदि आपने आयुष्मान कार्ड बनवा लिया है और आप आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना चाहते है तो सबसे पहले आपको Beneficiary.nha.gov.in वेबसाइट पर जाना पड़ेगा इसका मोबाइल app भी है जो की प्लेस्टोर पर आयुष्मान कार्ड के नाम से है उसे आप डाउनलोड करके आप अपना Ayushman card Download कर सकते है | दोनों का प्रोसेस सामान है | इस ऐप्प या वेबसाइट में बिना OTP  भी के भी आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है | इसमें फेस का ऑप्शन आ गया है जिससे आप बिना OTP के आयुष्मान कार्ड डाउनलोड कर सकते है |

How to Download Ayushman Card By Aadhar Number

Step-1 सबसे पहले NHA  की ऑफिसियल वेबसाइट Beneficiary.nha.gov.in या ऐप्प पर जाये  ( जिसका लिंक निचे दिया गया है )

Step-2 बेनिफिसेरी पर टिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करे

स्टेप-3 इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे

Step-4 राज्य , स्कीम , आधार या फॅमिली आईडी सेलेक्ट करे और दर्ज करे

Step-5 इसके बाद आपके पुरे परिवार का लिस्ट खुल जायेगा

Step-6 फिर आपको जिसका आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करना उनके प्रोफाइल पर क्लिक करे

Step-7 ऑथेंटिकेशन में face  को चुने उनका फेस को कैप्चर करे  इसके बाद आयुष्मान कार्ड डाउनलोड हो जायेगा

Note- मोबाइल ऐप्प में यह काम कर है वेबसाइट पर नहीं है इसलिए आपसे अनुरोध है की ऐप्प पर करे इसके लिए face RD App की  जरुरत पड़ेगी जिसका लिंक निचे दिया गया वहा से डाउनलोड कर लीजिये   

IMPORTANT LINKS

Ayushman Card Download                CLICK HERE         Mobile App       
Face RD AppDownload
How To Download Ayushman Card (Hindi Video)Comming Soon
Ayushman  Bharat Hospital ListCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

Ayushman Bharat Hospital List

आयुष्मान कार्ड से फ्री में इलाज उसी हॉस्पिटल में करा सकते है जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत रजिस्टर्ड है | यहाँ पता करने के लिए की कोई हॉस्पिटल आयुष्मान भारत योजना में रजिस्टर्ड है की नहीं इसके लिए ऊपर हमने हमने एक लिंक दिया जिस पर आप क्लिक करके अपने नजदीकी आयुष्मान भारत योजना से रजिस्टर्ड हॉस्पिटल का पता लगा सकते है |

इसे भी पढ़े –

  

FAQS

Q- आयुष्मान कार्ड मोबाइल से कैसे बनाये ?

  • आयुष्मान कार्ड मोबाइल से बनाने के लिए नागरिक को सर्वप्रथम आयुष्मान मोबाइल ऐप्प डाउनलोड करना पड़ेगा
  • ऐप्प डाउनलोड करने के बाद बेनिफिसेरी वाले ऑप्शन पर टिक करके रजिस्टर करे
  • इसके बाद आधार नंबर या राशन कार्ड नंबर से आपके पुरे परिवार की लिस्ट आ जाएगी  वहा से आप आसानी से आयुष्मान कार्ड बना सकते है

Q- हम अपना आयुष्मान कार्ड कैसे डाउनलोड कर सकते है 

आयुष्मान कार्ड इस वेबसाइट https://beneficiary.nha.gov.in/ पर जाकर डाउनलोड कर सकते है

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top