UPI Now PayLater ICICI Bank: हाल ही में RBI ने 4 सितम्बर 2023 को सभी बैंको को UPI Now Paylater फीचर की मंजूरी दे दी है | यह सुविधा केवल UPI उपयोगकर्ताओं को मिलेगा |UPI Now Paylater का मतलब होता है की यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है , तब भी आप किसी को UPI App के माध्यम से किसी शॉपकीपर , मर्चेंट , बिज़नेस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है | यह फीचर ICICI BANK ने चालू कर दिया है | यदि आप आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक है तो इसका लाभ ले सकते है| 3000 रुपये तक खर्च करने पर आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा इससे ऊपर खर्च करने पर चार्ज देना होगा |
UPI Now PayLater ICICI BankICICI बैंक ने UPI Now PayLater के फीचर को लाइव कर दिया है |अब सभी आईसीआईसीआई बैंक के खाताधारक इसका लाभ ले सकते है|UPI Now PayLater ICICI Bank मोबाइल एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके यह फीचर एक्टिवेट कर सकते है | इसमे आपको 45 दिन के लिए 50000 रुपये तक की लिमिट दी जा रही है | एक्टिवेशन चार्ज 500+GST (590) लगेगा | यह चार्ज केवल एक बार कटेगा वो भी जो आपको लोन अमाउंट मिलेगा उसी से कटता है इसका मतलब यदि आपके बैंक अकाउंट में जीरो रुपये है तब भी एक्टिवट कर सकते है | आगे विस्तारपूर्वक समझाया गया है ,जिसे पढ़कर आसानी से एक्टिवेट कर सकते है | |||||||
ICICI बैंक में UPI Now PayLater कैसे Activate करे आईसीआईसीआई बैंक UPI Now PayLater का फीचर केवल अपने खाताधारकों को दे रही है | इसमें आपका खाता होना अनिवार्य है | आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग की मदद से घर बैठे UPI Now Paylater एक्टिवेट कर सकते है | Step-1 सबसे पहले आईसीआईसीआई बैंक का मोबाइल एप्लीकेशन ओपन करे Step-2 इसके बाद सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करके Paylater सर्च करे Step-3 Paylater सर्च करने पर Paylater Dues का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे Step-4 इसके बाद Paylater Account पर क्लिक करे इसमें आपको लिमिट दिख जाएगी Step-5 इसके बाद आपको चार्जेज दिखेंगे , कन्फर्म पर टिक करके एक्टिवेट कर सकते है | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
Activation Fee और Interest Rateआईसीआईसीआई बैंक में UPI Now Paylater एक्टिवेशन चार्ज 500+GST है यह अमाउंट आपके क्रेडिट लिमिट से काटी जाती है इसका मतलब आपके अकाउंट में जीरो रूपये है तब भी एक्टिवेट कर सकते है |3000 हजार से ऊपर खर्च करने पर कुछ सर्विस चार्ज लिए जायेंगे जो इस प्रकार है UPI Now Paylater के सर्विस चार्ज कुछ इस प्रकार है Monthly Utilized Limit Service Charge Under 3000 Free 3001 – 6000 75 + GST 6001 – 9000 150 + GST 9001 – 12000 225 + GST 12001 – 15000 300 + GST 15001 – 18000 375 + GST 18001 – 21000 450 + GST 21001 & Above 450 + GST | |||||||
Let Payments Charges यदि UPI Now PayLater को 45 दिन यूज़ करने के बाद यूज़ किये गए पैसे को नहीं भरेंगे तो आपको लेट पेमेंट का चार्ज देना होगा | लेट पेमेंट 250+GST और हर महीने 3% ब्याज देना होगा | | |||||||
FAQS- Q- UPI Now PayLater कैसे activate करे UPI Now PayLater एक्टिवेट करने के लिए आईसीआईसीआई बैंक के मोबाइल एप्लीकेशन से जाकर एक्टिवेट कर सकते है | | |||||||