Aadhaar Authentication History- Aadhaar ka Use kaha-kaha Hua hai History Dekhe Aur Download Kare

Aadhaar Authentication History: इस आर्टिकल में यह बताया गया है की आप अपने आधार का Authentication History कैसे चेक कर सकते है | Aadhaar Authentication History का मतलब होता है की आप अपना आधार का प्रयोग कहा कहा किये है | किस कंपनी को अपना आधार OTP दिए है और कहा आप बायोमेट्रिक लगाए है |  

इससे यहाँ पता चलता है की कही आपके आधार का गलत प्रयोग नहीं हो रहा है | इसलिए सबको 6 महीने एक बार Aadhaar Authentication History जरूर चेक करे | इसके लिए आपको साइबर कैफे जाने की जरुरत नहीं, आप अपने मोबाइल फ़ोन आधार OTP की मदद से चेक कर सकते है | चेक करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है इस लिए आर्टिकल को अंत तक पढ़े | चेक करने का लिंक निचे दिया गया है

Aadhaar Authentication History

Aadhaar Authentication History

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) द्वारा जारी आधार को पहचान के प्रमाण के रूप में व्यापक रूप से स्वीकार किया जाता है और सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए यह आवश्यक है। साथ ही बैंक खाते को पैन कार्ड , वोटर आईडी सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज आधार से लिंक किया जाता है . क्या आप चिंतित हैं कही आपके आधार का दुरुपयोग किया गया हो ,और व्यक्तिगत जानकारी से समझौता किया गया?

इसी को चेक करने के UIDAI ने Aadhaar Authentication Historyका पोर्टल लांच किया  है जिसकी सहायता से यह चेक कर सकते है की मेरा आधार का कहा – कहा प्रयोग किया गया है | इसमें आप OTP  BIOMETRIC ,DEMOGRAPHICS आदि को देख सकते है 

How To Check Aadhaar Authentication History

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री चेक करने के लिए आपके आधार से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पास होना चाहिए | इसके बाद निम्न स्टेप को फॉलो करे – 

Step-1 सबसे पहले UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( जिसका लिंक निचे दिया गया है )

Step-2 लॉगिन पर क्लिक करे

Step-3 आधार नंबर डालकर लॉगिन करे

Step-4 इसके बाद Authentication history का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करे 

Step-5 अब टाइप सेलेक्ट करके समय सेलेक्ट करे

Step-6 इसके बाद सभी डाटा शो हो जायेगा इसे डाउनलोड कर ले

Aadhaar Authentication History Pdf Password

आधार ऑथेंटिकेशन हिस्ट्री पीडीऍफ़ पासवर्ड आधार डाउनलोड के पासवर्ड जैसा होता है , अपने नाम का  पहला चार अक्षर ( कैपिटल लेटर) और जन्मतिथि का वर्ष होता है |

जैसे – नाम -Mohan   जन्मतिथि 12/08/2002  Password- MOHA2002

IMPORTANT LINKS

Aadhaar Authentication HistoryCLICK HERE
How to Check Aadhaar Authentication History( Hindi Video)
Aadhaar DownloadDownload
NPCI Link BankCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top