UPI Now PayLater HDFC Bank -HDFC Bank UPI PayLater Activate Kare

UPI Now PayLater HDFC Bank: हाल ही में RBI ने 4 सितम्बर 2023 को सभी बैंको को UPI  Now Paylater फीचर की मंजूरी दे दी है | यह सुविधा केवल  UPI उपयोगकर्ताओं को मिलेगा |UPI  Now Paylater का मतलब होता है की यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है , तब भी आप किसी को UPI  App के माध्यम से किसी शॉपकीपर , मर्चेंट , बिज़नेस अकाउंट में  पैसा ट्रांसफर कर सकते है | यह फीचर HDFC Bank  ने चालू कर दिया है | यदि आप HDFC Bank के खाताधारक है तो इसका लाभ ले सकते है| इसमें 6 महीने के लिए 50000 रुपये तक की लिमिट दी जा रही है |

UPI Now PayLater HDFC Bank

 

UPI Now PayLater HDFC Bank 

HDFC  बैंक ने UPI Now PayLater  के फीचर को लाइव कर दिया है |अब सभी HDFC BANK के खाताधारक इसका लाभ ले सकते है|UPI Now PayLater HDFC BANK  मोबाइल एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके यह फीचर एक्टिवेट कर सकते है | इसमे आपको 6 महीने के लिए 50000 रुपये तक की लिमिट दी जा रही है | एक्टिवेशन चार्ज 199+GST  लगेगा | इसके बाद 6 महीने बाद दोबारा एक्टिवेट करेंगे तब यह चार्ज फिर लगेगा | इसे आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एक्टिवेट कर सकते है |आगे विस्तारपूर्वक समझाया गया है ,जिसे पढ़कर आसानी से एक्टिवेट कर सकते है 

HDFC बैंक में UPI Now PayLater कैसे Activate करे 

HDFC Bank  UPI Now PayLater का फीचर केवल अपने खाताधारकों को दे रही है | इसमें आपका खाता होना अनिवार्य है | अभी UPI Now PayLater UPI App( Phonepe ,Googlepe ) में लाइव नहीं हुआ है जल्द ही अपडेट हो जायेगा |        

IMPORTANT LINKS 

HDFC BANK INTERNET  BANKING LOGIN CLICK HERE
HOW TO ACTIVATE (Hindi Video)Comming Soon
Official Website CLICK HERE

Activation Fee और  Interest Rate

HDFC BANK  में UPI Now Paylater  एक्टिवेशन चार्ज  199+GST है यह अमाउंट आपके क्रेडिट लिमिट से काटी जाती है इसका मतलब आपके अकाउंट में जीरो रूपये है तब भी एक्टिवेट कर सकते है | इसमें 16% ब्याज दर है | इसमें आप जितना दिन पैसा यूज़ करेंगे उतने ही दी का इंटरेस्ट लगेगा , यह सबसे अच्छी बात है    

Let Payments Charges 
FAQS-

Q- UPI Now PayLater  कैसे activate  करे 

UPI Now PayLater एक्टिवेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके एक्टिवेट कर  सकते है |

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top