Voter ID Card Online Apply And Download 2024: वोटर आईडी कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रमाणित पहचान का महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है| जिसे भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है| यह प्रमाण पत्र केवल 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों के ही जारी किया जाता है| Voter ID प्रमाणित करता है कि आप भारत के नागरिक हैं और आप की उम्र 18 वर्ष से अधिक है आप किसी भी इलेक्शन में अपना मत दे सकते हैं|
Voter ID Card Online या ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवाया जा सकता है|आपको इस लेख में ऑनलाइन अप्लाई से लेकर, कैसे डाउनलोड किया जाता है और यदि आपका वोटर आईडी कार्ड पहले से बना हुआ है और उसमें आप अपना फोटो, नाम, पता, मोबाइल नंबर जन्मतिथि चेंज कैसे करें आदि सभी जानकारी आपको इसमें प्रदान किया गया है|
Voter ID Card Online Apply And Download 2024वोटर आईडी कार्ड को पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है, जो कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है| पहचान पत्र यह प्रमाणित करता है कि आप भारत के नागरिक हैं, और आपकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है क्योंकि वोटर आईडी कार्ड 18 वर्ष से अधिक होने पर ही भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी किया जाता है| इसे आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से बनवा सकते हैं| आज हम आपको ऑनलाइन अप्लाई करने का पूरा प्रोसेस बताएंगे जिससे आप घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल फोन या लैपटॉप की मदद से Voter ID Card Online Apply कर सकते हैं| | |||||||||
Documents required to apply for Voter ID Card Online(वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आवश्यक दस्तावेज) वोटर कार्ड ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको तीन प्रकार के प्रमाण पत्र को देने की आवश्यकता होती है- 1-Proof of address ( पता का प्रमाण पत्र)
Proof of age (जन्मतिथि का प्रमाण पत्र)
Identity proof (पहचान का प्रमाण पत्र)
| |||||||||
How to Apply Voter ID Card Online (वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें) Step-1 सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा| जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है| Step-2 इसके बाद आपको सबसे ऊपर Sign-up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-3 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा| Step-4 इसके बाद दोबारा से होम पेज पर जाकर Log in वाले ऑप्शन पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा| Step-5 इसके बाद New registration for general electors (Form-6) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-6 इसके बाद पूछी गई समस्त जानकारी को भरना होगा| Step-7 इसमें आपको Age Proof और Address Proof को अपलोड करना होगा| Step-8 इसके बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा, कुछ दिन बाद आपका वोटर आईडी कार्ड बन जाएगा और डाकिया के माध्यम से आपका वोटर आईडी कार्ड आपके घर पर पहुंचा दिया जाता है इसके अलावा आप समय-समय पर अपना स्टेटस भी चेक कर सकते हैं और वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड भी कर सकते हैं | |||||||||
How To Download Voter ID Card(वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड कैसे करें) वोटर आईडी कार्ड को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए प्रक्रिया को को फॉलो करना होगा- Step-1 सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करके लॉगिन करना होगा| Step-2 इसके बाद E- EPIC DOWNLOAD पर क्लिक करना होगा| Step-3 अब आपको EPIC NO. या Reference No. दर्ज करना होगा| Step-4 अब आपकी कुछ डिटेल खुलकर आ जाएगी और आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दिखने लगेगा| Step-5 इसे डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे सेंड ओटीपी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-6 इसके बाद ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आपका वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा| | |||||||||
IMPORTANT LINK
| |||||||||
वोटर आईडी कार्ड में नाम पता मोबाइल नंबर फोटो जन्मतिथि कैसे चेंज करेंStep-1 सबसे पहले भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा| Step-2 इसके बाद आपको सबसे ऊपर Sign-up वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-3 मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालकर रजिस्ट्रेशन कर लेना होगा| Step-4 इसके बाद दोबारा से होम पेज पर जाकर Log in वाले ऑप्शन पर मोबाइल नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन कर लेना होगा| Step-5 अब आपको Shifting of residence/correction of entries in existing electoral roll/replacement of EPIC/marking of PwD(Form-8) वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-6 इसके बाद यदि आप अपना वोटर आईडी कार्ड में करेक्शन करना चाहते हैं तो Self अन्यथा Other वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा Step-7 इसके बाद आपको अपना EPIC NO. दर्ज करना होगा| Step-8 अब आपका Correction of Entries in Existing Electoral Roll पर क्लिक करना होगा| Step-9 अब आपका पूरा डिटेल शो हो जाएगा , जिस भी डिटेल को अपडेट करना चाहते हैं आप उसको ठीक करके उससे संबंधित दस्तावेज को अपलोड करना होगा| Step-10 इसके बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा और रेफरेंस नंबर को नोट कर लेना होगा स्टेटस चेक करने के लिए काम आता है|
| |||||||||
FAQS- Q- EPIC NUMBER(वोटर आईडी कार्ड नंबर) कैसे जाने? EPIC NUMBER (वोटर आईडी कार्ड नंबर) जानने के लिए सबसे पहले आपको भारत निर्वाचन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट voters.eci.gov.in पर जाना होगा इसके बाद पर क्लिक करना होगा अब आप नाम और पिता के नाम की मदद से या मोबाइल नंबर की मदद से अपना वोटर आईडी कार्ड (EPIC NO.) जान सकते हैं| | |||||||||