VKSU Part 3 Exam Form 2024: Veer Kunwar Singh University(VKSU) के द्वारा B.A, B.SC, B.COM Part- 3 परीक्षा फ़ॉर्म भरने के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को जारी कर दिया गया है। 9 मार्च 2024 से ऑनलाइन माध्यम से वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन फार्म को अभ्यर्थी भर सकते हैं| एग्जाम फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 मार्च 2024 है|
और अधिक जाने- VKSU PART-2 Result 2021-24

VKSU Part 3 Exam Form 2024; Veer Kunwar Singh University BA BSC BCOM Part-3 Exam FormVeer Kunwar Singh University में अध्ययन सभी अभ्यर्थी जो भी Undergraduate (BA/ BSC/ BCOM) Part – 3 Exam देने वाले हैं वे सभी अभ्यर्थी ऑनलाइन माध्यम से वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट https://vksuexams.com/ पर जाकर परीक्षा फॉर्म अवश्य भर दें| जो अभ्यर्थी पार्ट 1 और पार्ट 2 एग्जाम में उत्तीर्ण हुए हैं वहीं विद्यार्थी पार्ट 3 के एग्जाम फॉर्म को भरेंगे| VKSU Part 3 Exam Form 2024 ऑनलाइन माध्यम से भरा जाएगा जिसका संपूर्ण विवरण आगे बताया गया है| VKSU Part 3 Exam Date(Session 2021-24)वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय द्वारा vksu part 3 exam 2021-24 मार्च महीने के अंतिम सप्ताह से आयोजित कराई जाएगी और वहीं पर अगर आप तमाम विद्यार्थी यह भी जानना चाहते हैं vksu part 3 exam form kab se bhara jaega 2024 आप सभी का परीक्षा फॉर्म भरना शुरू हो गया है, सभी अभ्यर्थी 9 मार्च 2024 से 17 मार्च 2024 तक ऑनलाइन माध्यम से एग्जाम फॉर्म को भर सकते हैं| | |||||||||||
Important Date For VKSU Part 3 Exam Form 2024
| |||||||||||
VKSU Part 3 Exam Form (Category Wise)
| |||||||||||
How to Fill PPU Part 3 Exam Form 2024Veer Kunwar Singh University(VKSU) Part-3 Exam form भरना शुरू हो गया है जो भी अभ्यर्थी वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी में पढ़ाई करते हैं नीचे दिए गए प्रक्रिया के अनुसार परीक्षा फॉर्म भर सकते हैं| Step-1 सबसे पहले वीर कुंवर सिंह यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा| Step-2 इसके बाद नोटिस बोर्ड में VKSU Part 3 Exam Form 2024 का नोटिस दिखेगा उसे पर क्लिक करना होगा| Step-3 उसके बाद पूछी गई समस्त जानकारी को भरना होगा| Step-4 इसके बाद अपनी कैटेगरी के अनुसार Exam Form Fee को ऑनलाइन माध्यम से भुगतान करना होगा| Step-3 इसके बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा| | |||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||
निष्कर्ष:- इस आर्टिकल में आपको VKSU Part 3 Exam Form 2024 भरने एवं उससे संबंधित सभी जानकारी को विस्तार पूर्वक बताया गया है| VKSU Part 3 Exam Date अभी सुनिश्चित नहीं की गई है फिर भी मार्च के अंतिम तिथि तक शुरू कर दिया जाएगा| आपको एग्जामिनेशन फॉर्म भरने में कोई भी समस्या आती है तो आप हमसे कमेंट सेक्शन में अवश्य पूछ सकते हैं| आपका सहयोग किया जाएगा| |