Uttar Pradesh Jansunwai Portal Online Complain Registration And Check Status

Uttar Pradesh Jansunwai Portal Online Complain Registration And Check Status

Uttar Pradesh Jansunwai Portal 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनसुनवाई पोर्टल लॉन्च किया गया है | जिसका उपयोग नागरिकों को अपनी शिकायतें और समस्याएं सरकार तक पहुंचाने के लिए किया जाता है। जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से नागरिक अपना शिकायत दर्ज कर सकते है और स्टेटस भी चेक कर सकते है | यह पोर्टल नागरिकों को सरकार के निर्धारित मार्गदर्शन, संबंधित विभागों और निर्माणाधीन संरचनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है। इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना आगे पूरी प्रक्रिया बताई गयी है 

Uttar Pradesh Jansunwai Portal Online Complain kaise Kare  

स्टेप -1  सबसे पहले निचे दिए गए CLICK HERE वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप -2 इसके बाद शिकायत पंजीकरण पर क्लिक करे 

स्टेप -3 इसके बाद एक पॉप उप खुल के आएगा उस पर टिक कर सबमिट पर क्लिक करे

स्टेप -4 इसके बाद मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर OTP  भेजे  पर क्लिक करे 

स्टेप -5 इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP  आएगा भरकर सबमिट करे

स्टेप -6 इसके बाद आप सामान्य जानकारी भरकर और अपनी समस्या लिखकर सबमिट कर दे

STEP-7 इसके बाद आपको एक सन्दर्भ संख्या मिल जायेगा उसे सुरक्षित रख ले

उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल पर स्टेटस कैसे चेक करे 

स्टेप -1  सबसे पहले निचे दिए गए STATUS  के सामने  CLICK HERE वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

स्टेप -2 इसके बाद शिकायत शिकायत की स्थिति  पर क्लिक करे 

स्टेप -3 इसके बाद सन्दर्भ संख्या मोबाइल नंबर और कैप्चा भरकर सबमिट पर क्लिक करे  

शिकायत दर्ज करे CLICK HERE
शिकायत कैसे दर्ज करे (VIDEO)COMMING  SOON
STATUS CLICK HERE
Reminder भेजे CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top