Samagra ID Portal-Registration, e-KYC, Complete Information

Samagra ID Portal-Registration, e-KYC, Complete Information

Short Information भारत में जिस प्रकार हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए समग्र आईडीई बनाना जरुरी है। इस ID के माध्यम से मध्यप्रदेश  में होने वाले कई सरकारी कार्य एक ही पोर्टल पर आसानी से हो सकेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। Samagra id लेने के लिए एमपी का स्थाई निवास होना अनिवार्य है। इसके बिना समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना संभव नहीं होगा।समग्र पोर्टल को Samagra Samajik Suraksha Mission (SSSM) के नाम से जाना जाता है। जो नागरिक समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करता है उसकी संपूर्ण जानकारी एमपी सरकार के पास ही रहती है।
 समग्र पोर्टल क्या है 

OR

 Samagra id क्या है

भारत में जिस प्रकार हर नागरिक के लिए आधार कार्ड एक अहम दस्तावेज है ठीक उसी तरह मध्य प्रदेश के लोगों के लिए समग्र आईडीई बनाना जरुरी है। इस ID के माध्यम से मध्यप्रदेश  में होने वाले कई सरकारी कार्य एक ही पोर्टल पर आसानी से हो सकेंगे और सरकार की विभिन्न योजनाओं में रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। Samagra id लेने के लिए एमपी का स्थाई निवास होना अनिवार्य है। इसके बिना समग्र पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना संभव नहीं होगा।समग्र पोर्टल को Samagra Samajik Suraksha Mission (SSSM) के नाम से जाना जाता है। जो नागरिक समग्र पोर्टल पर पंजीकरण करता है |MP समग्र  id  दो प्रकार की होती है | परिवार समग्र आईडी ,सदस्य समग्र आईडी 

नया समग्रआईडी का रजिस्ट्रेशन कैसे करे 

Step-1 सबसे पहले Samagra id की ऑफिसियल वेबसाइट  https://samagra.gov.in/ पर जाये  या निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट जा सकते है 

Step-2 इसके बाद सामान्य जानकारी भरकर अपना खाता बनाये

Step-3 इसके बाद दस्तावेज का सत्यापन करे

Step-4  इसके बाद सामान्य जानकारी भरकर सबमिट करे

आवश्यक दस्तावेज़

नया समग्रआईडी का रजिस्ट्रेशन(MP) प्रक्रिया का आगे बढ़ने के लिए आपको अपनी पहचान की कुछ आवश्यक दस्तावेज़ों को ऑनलाइन सबमिट करना होगा। यह दस्तावेज़ आपकी पहचान, पता और जन्मतिथि सत्यापित करने के लिए होते हैं। आपको अपनी आधार कार्ड, पासपोर्ट, वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि की स्कैन की गई कॉपी या फोटो अपलोड करने की आवश्यकता हो सकती है।

Some Important useful Links
Registration  CLICK HERE
How to Samagra ID Registration (Hindi Video) Comming Soon
e-kyc CLICK HERE
e-kyc Status CLICK HERE
Official Website CLICK HERE

1 thought on “Samagra ID Portal-Registration, e-KYC, Complete Information”

  1. Pingback: MP Mukhyamantri Ladli Lakshi Yojana Online Apply And Check Status - SARKARIDOCUMENTS.COM

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top