UPI Now PayLater HDFC Bank: हाल ही में RBI ने 4 सितम्बर 2023 को सभी बैंको को UPI Now Paylater फीचर की मंजूरी दे दी है | यह सुविधा केवल UPI उपयोगकर्ताओं को मिलेगा |UPI Now Paylater का मतलब होता है की यदि आपके बैंक अकाउंट में पैसा नहीं है , तब भी आप किसी को UPI App के माध्यम से किसी शॉपकीपर , मर्चेंट , बिज़नेस अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते है | यह फीचर HDFC Bank ने चालू कर दिया है | यदि आप HDFC Bank के खाताधारक है तो इसका लाभ ले सकते है| इसमें 6 महीने के लिए 50000 रुपये तक की लिमिट दी जा रही है |
UPI Now PayLater HDFC BankHDFC बैंक ने UPI Now PayLater के फीचर को लाइव कर दिया है |अब सभी HDFC BANK के खाताधारक इसका लाभ ले सकते है|UPI Now PayLater HDFC BANK मोबाइल एप्लीकेशन या इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके यह फीचर एक्टिवेट कर सकते है | इसमे आपको 6 महीने के लिए 50000 रुपये तक की लिमिट दी जा रही है | एक्टिवेशन चार्ज 199+GST लगेगा | इसके बाद 6 महीने बाद दोबारा एक्टिवेट करेंगे तब यह चार्ज फिर लगेगा | इसे आप इंटरनेट बैंकिंग की मदद से एक्टिवेट कर सकते है |आगे विस्तारपूर्वक समझाया गया है ,जिसे पढ़कर आसानी से एक्टिवेट कर सकते है | |||||||
HDFC बैंक में UPI Now PayLater कैसे Activate करे HDFC Bank UPI Now PayLater का फीचर केवल अपने खाताधारकों को दे रही है | इसमें आपका खाता होना अनिवार्य है | अभी UPI Now PayLater UPI App( Phonepe ,Googlepe ) में लाइव नहीं हुआ है जल्द ही अपडेट हो जायेगा | | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
Activation Fee और Interest RateHDFC BANK में UPI Now Paylater एक्टिवेशन चार्ज 199+GST है यह अमाउंट आपके क्रेडिट लिमिट से काटी जाती है इसका मतलब आपके अकाउंट में जीरो रूपये है तब भी एक्टिवेट कर सकते है | इसमें 16% ब्याज दर है | इसमें आप जितना दिन पैसा यूज़ करेंगे उतने ही दी का इंटरेस्ट लगेगा , यह सबसे अच्छी बात है | |||||||
Let Payments Charges | |||||||
FAQS- Q- UPI Now PayLater कैसे activate करे UPI Now PayLater एक्टिवेट करने के लिए इंटरनेट बैंकिंग लॉगिन करके एक्टिवेट कर सकते है | | |||||||