UP Scholarship 2023-24 UP Scholarship Form 2023-24 Online Apply – scholarship.up.gov.in

UP Scholarship 2023: उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति को चालू कर दिया गया है | अब सभी विद्यार्थी ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं स्नात्तक और परास्नातक सभी पाठ्यक्रमों का आवेदन शुरू कर दिया गया है |UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है | सभी विधार्थी को सूचित किया जाता है की वे अपना बैंक अकाउंट NPCI से लिंक करा ले | क्योकि इस बार स्कालरशिप NPCI से लिंक बैंक अकाउंट में भेजा जायेगा |

UP Scholarship ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 10 नवंबर 2023 है समय बहुत कम इसलिए जल्द फॉर्म भरे |

UP Scholarship  

UP Scholarship Form 2023-24 Online Apply

छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है | जो विद्यार्थी स्कालरशिप के लिए आवेदन करना चाहते है  वे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं,UP Scholarship 2023-24 का लिंक निचे दिया गया है वहा से भी ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है |

About UP Scholarship 

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9-10, कक्षा 11-12  स्नात्तक व् परास्नातक के अभ्यर्थी को स्कालरशिप दी जाती हैआप सभी को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को प्रदान की जाती है। इसके लिए कुछ पात्रताएं होती है SC ST अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 250000 से कम होना चाहिए और  OBC एवं सामान्य  जाति के लिए 200000 से कम होना चाहिए   विद्यार्थी के माता – पिता सरकारी पद पर न हो |UP Scholarship भरने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है | इस स्कालरशिप में आपके शुल्क प्रतिपूर्ति भी की जाती है | 

How To Apply UP Scholarship 

कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं स्नात्तक और परास्नातक सभी पाठ्यक्रमों का ऑनलाइन फॉर्म भरने का तरीका एक ही होता है जिसे निम्न स्टेप फॉलो करके भर सकते है 

Step-1 सबसे पहले UP Scholarship की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Step-2 यदि नए हो तो रजिस्ट्रेशन करे अन्यथा लॉगिन पर क्लिक करे 

Step-3 रजिस्ट्रेशन मोबाइल नंबर नंबर भरकर लॉगिन करे 

Step-4 इसके बाद सामान्य जानकारी भरकर सेव करे 

Step-5 डिजिलॉकर वेरिफिकेशन करे 

Step-6 इसके बाद फोटो और आय ,जाति प्रमाण पत्र का सत्यापन करे 

Step-7 इसके बाद फाइनल सबमिट कर दे 24 घंटे बाद आपको फॉर्म का प्रिंट निकालकर संस्थान में जमा करे     

IMPORTANT LINKS

UP ScholarshipRegistration
PreMetric (Class 9-10) LoginFRESH      RENEWAL
Intermediate Student (11-12) LoginFRESH    RENEWAL
Intermediate Other Than ( UG PG Diploma) LoginFRESH     RENEWAL
How To Apply ( Hindi Video)Comming Soon
Official WebsiteCLICK HERE
UP Scholarship भरने के लिए आवश्यक Documents  

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • फोटो
  • सिग्नेचर
  • आधार लिंक मोबाइल नंबर

Note- अब बैंक अकाउंट डिटेल भरने का ऑप्शन हटा दिया गया है अब आपके NPCI  से LINK बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है NPCI  से लिंक बैंक बैंक अकाउंट चेक करने का लिंक निचे दिया गया है 

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top