UP Scholarship Status And Correction 2024: UP scholarship correction 2023 is an important section of the UP scholarship application process. The applicants can correct their online application form through UP scholarship correction. The incorrect details filled in by applicants can be rectified and submitted through the UP scholarship correction page.
UP Scholarship Status And Correction 2024छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति ऑनलाइन प्रणाली उत्तर प्रदेश विभाग की ओर से वर्ष 2023-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त कर दी गई है | जो विद्यार्थी स्कालरशिप के लिए आवेदन कर चुके हैं और उनके आवेदन फार्म में कोई भी त्रुटि है तब वे ऑनलाइन माध्यम से विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट scholarship.up.gov.in पर संशोधन कर सकते हैं| UP Scholarship 2023-24 का लिंक निचे दिया गया है वहा से भी ऑनलाइन फॉर्म संशोधन कर सकते हैं| | |||||||||||||||||||
UP Scholarship 2023-24 : Important DateUP Scholarship आवेदन करने की अंतिम तिथि PREMETRIC( कक्षा 9-10) के लिए 2 जनवरी 2024 है, कॉलेज में हार्ड कॉपी 6 जनवरी 2024 तक जमा होगी|POSTMETRIC(11-12) और अन्य डिग्री या डिप्लोमा वाले विद्यार्थियों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2023 है और विद्यालय में होता काफी जमा करने की अंतिम तिथि 3 जनवरी 2024 है| और आवेदन में सुधार करने की तिथि 1 फरवरी 2024 से 5 फरवरी 2024 तक थी| PREMETRIC(CLASS 9-10)-IMPORTANT DATE
| |||||||||||||||||||
POSTMETRIC(CLASS 11-12) DEGREE, DIPLOMA- IMPORTANT DATE NOTE- द्वितीय चरण में केवल अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थी ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं
| |||||||||||||||||||
How To Apply Online For UP Scholarship(यूपी स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें) कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं स्नात्तक और परास्नातक सभी पाठ्यक्रमों का आवेदन फॉर्म का सुधार करने का तारिक नीचे बताया गया है|
| |||||||||||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||||||||||
UP Scholarship भरने के लिए आवश्यक Documents
Note- अब बैंक अकाउंट डिटेल भरने का ऑप्शन हटा दिया गया है अब आपके NPCI से LINK बैंक अकाउंट में पैसा भेजा जाता है NPCI से लिंक बैंक बैंक अकाउंट चेक करने का लिंक निचे दिया गया है | |||||||||||||||||||
About UP Scholarshipउत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कक्षा 9-10, कक्षा 11-12 स्नात्तक व् परास्नातक के अभ्यर्थी को स्कालरशिप दी जाती हैआप सभी को सूचित किया जाता है कि छात्रवृत्ति SC, ST, OBC और अन्य आरक्षित श्रेणियों के आवेदकों को प्रदान की जाती है। इसके लिए कुछ पात्रताएं होती है SC ST अभ्यर्थी के परिवार की वार्षिक आय 250000 से कम होना चाहिए और OBC एवं सामान्य जाति के लिए 200000 से कम होना चाहिए विद्यार्थी के माता – पिता सरकारी पद पर न हो |UP Scholarship भरने का कोई शुल्क नहीं लिया जाता है | इस स्कालरशिप में आपके शुल्क प्रतिपूर्ति भी की जाती है | |