Ujjwala Yojana Online Apply- Free Gas Connection Apply 2023

Short Details – भारत सरकार द्वारा उज्जवला योजना की शुरुआत 2016 में की गयी थी|प्रधानमंत्री द्वारा इस योजना की शुरुआत की गयी थी |प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना केंद्र सरकार के पेट्रोलियम गैस मंत्रालय के सहयोग से चलाई जा रही है। 2011 की जनगणना के अनुसार जिन परिवारों का नाम बीपीएल कार्ड में होगा उन्हें ही इस योजना का लाभ मिलेगा। इस योजना के कारण गांव और कस्बो में प्रदूषण की कमी हुए है|अगर आप भी उज्ज्वला योजना के लाभार्थी बनना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि आप कैसे मुफ्त सिलेंडर के लिए आवेदन कर सकते हैं।

 

 

 

Pradhan Mantri  Ujjwala Yojana 2.0 2023 (PMUY Scheme)

PM Ujjwala Yojana 2.0 2023 Short Details And Notification

SARKARIDOCUMENTS.COM

  • आवेदक (महिला )की उम्र १८ वर्ष से कम नहीं होना चाहिए।
  • आवेदक के परिवार में ओमसी से कोई अन्य एलपीजी कनेक्शन नहीं होना चाहिए
  • निम्नलिखित श्रेणियों में से किसी से संबंधित वयस्क महिला – अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), अति पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), अंत्योदय अन्न योजना (एएवाई), चाय और पूर्व चाय बागान जनजातियां, वनवासी, द्वीप और नदी द्वीप समूह में रहने वाले लोग, एसईसीसी परिवारों (एएचएल टिन) या 14 सूत्री घोषणा के अनुसार किसी भी गरीब परिवार के तहत सूचीबद्ध हैं।
Required Information

  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पुरे परिवार का आधार नंबर
  • नजदीकी गैस एजेंसी

 

Required Document

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • आधार रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
  • पुरे परिवार का आधार कार्ड

How to Apply Online

    HP Gas Connection

Step-1 Click on Click Here

Step -2 Select ujjwala

Step -3  Enter the Aadhaar Number  And Click On Get OTP

Step -4  After that Aadhaar Register  Mobile OTP

Step-5  After That Fill the Basic Details

Step-6  Upload Aadhar Card , Ration Card And  Final Sumbit

Ujjwala Yojana 2.0 Online Registration (Self)CLICK HERE
How to Ujjwala yojana 2.0 Registration (Hindi Video)Comming Soon
       Check StatusCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top