Rajju Bhaiya University Admit Card Download: प्रो. राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय प्रयागराज ने सेमिस्टर परीक्षाओं 2023-24 के Admit Card को जारी कर दिए हैं| विश्वविद्यालय ने एडमिट कार्ड बैक/पूर्व छात्र/नियमित पेपर परीक्षा (कैंपस छात्र) 2023-24 के लिए जारी किये हैं| Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University (Allahabad State University) अध्यनरत अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं|
Rajju Bhaiya University Admit Card Download 2024Prof. Rajendra Singh (Rajju Bhaiya) University (Allahabad State University) में अध्यनरत अभ्यर्थियों के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि वर्ष 2024 की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है| एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को अधिकारी वेबसाइट पर जाना होगा या नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं| | |||||||
रज्जू भैया यूनिवर्सिटी का एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करेंप्रो. राजेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी (रज्जू भईया) विश्वविद्यालय प्रयागराज ने स्नातक और परास्नातक कोर्स के एडमिट कार्ड को जारी कर दिया है एडमिट कार्ड को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा| Step-1 सबसे पहले विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://prsuniv.ac.in/ पर जायें| Step-2 इसके बाद एग्जामिनेशन कार्नर पर क्लिक करें| Step-3 अब विद्यार्थी को सेमेस्टर एडमिट कार्ड 2023 -24 पर क्लिक करना होगा| Step-4 इसके बाद विद्यार्थी को एग्जामिनेशन फॉर्म नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करना होगा| Step-5 इसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें Step-6 अब अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करें | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
Rajju Bhaiya University BA BSC BCOM Admit Card Downoadप्रो राजेंद्र सिंह प्रो (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय BA BSC BCOM के एडमिट कार्ड को 17 मार्च 2024 को वर्ष 2024 के मुख्य परीक्षा के लिए जारी कर दिया है| यह परीक्षा 4 अप्रैल 2024 से आयोजित होगी अब यह ऑफिशियल रूप से जारी नहीं हुई है यह तिथि आगे या पीछे हो सकती है| |