PM Kisan e-KYC By Face : इस आर्टिकल में यह साझा किया गया है कि आप बिना OTP और बायोमेट्रिक पीएम किसान सम्मान निधि योजना का e-KYC कैसे कर सकते है |PM किसान की बिना OTP के E-KYC करने के लिए इस लेख को अंत तक पूरा पढ़े और बताये गए स्टेप को फॉलो करे | भारत सरकार द्वारा PM किसान निधि के पोर्टल में बदलाव किया गया है | पहले क्या था था की आपके आधार नंबर से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर होना चाहिए तभी आपका E-KYC होगा या CSC सेंटर पर जाकर बायोमेट्रिक से E-KYC करवाए ,स्वयं से आप नहीं कर पाते थे | इसी को देखते हुए E-KYC के फेस ऑथेंटिकेशन का ऑप्शन ला दिया गया है
यदि आपका PM किसान का पैसा नहीं आ रहा है निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जान सकते है कारण –
PM Kisan e-KYC By Faceयदि पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी है कुछ समय से आपका पैसा नहीं आ रहा है एक बार e-kyc जरूर चेक | इ –केवाईसी चेक करने के इस लिंक https://exlink.pmkisan.gov.in/aadharekyc.aspx पर जाये | यदि आपका e-kyc already done बता रहा है | तब आपका इ – केवाईसी हो चूका है | यदि नहीं है तो अब फेस की मदद से e-kyc कर सकते है | इसके लिए आपको दो app की जरुरत पड़ेगी | pmkiasn Gol और Aadhaar Face RD App दोनों ऐप्प को इंस्टाल कर लेना है | इसके बाद PM Kisan e-KYC By Face कर सकते है | |||||||||||
How to PM Kisan e-KYC By FaceStep-1 सबसे पहले PM Kisan Samman Nidhi Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( यह सर्विस केवल मोबाइल पर कार्य कर रही है इसलिए आपको दो एप्लीकेशन की जरुरत पड़ेगी 1-pmkisan gol 2-Aadhar Face RD सभी का लिंक निचे दिया गया है ) Step-2 इसके बाद लॉगिन वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आधार नंबर या पंजीयन क्रमांक डालें स्टेप-3 इसके बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा उसे भरे Step-4 इसके बाद आपका प्रोफाइल खुल जायेगा आप अपने KYC के आलावा दूसरे का किस भी कर सकते है Step-5 इसके बाद आधार नंबर डाले और फेस का ऑप्शन चुने Step-6 फिर रोशनी वाली जगह पर जाकर आवेदक का फोटो कैप्चर करे Step-7 24 घंटे बाद आपका E-KYC सक्सेस दिखने लगेगा Note- मोबाइल ऐप्प में यह काम कर है वेबसाइट पर नहीं है इसलिए आपसे अनुरोध है की ऐप्प पर करे इसके लिए face RD App की जरुरत पड़ेगी जिसका लिंक निचे दिया गया वहा से डाउनलोड कर लीजिये | |||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||
What Is PM Kisan Samman Nidhi Yojanaपीएम किसान योजना क्या है इस योजना में ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 प्रधान मंत्री द्वारा की गयी थी | यह योजना किसानो के लिए बहुत कारगर साबित हुयी | इस योजना में किसानो को चार महीने 2000 रूपये दिया जाता है, प्रतिवर्ष 6000 रुपये मिलता है | इस योजना का वही किसान लाभ ले सकते है जिनके पास 1.5 एकड़ से कम ज़मीन है | इस योजना का लाभ तीन किस्तों में किसानो को मिलता है | इस योजना का लाभ लेने के लिए आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना में रजिस्टर करना होगा | रजिस्टर करने के लिए निचे लिंक दिया गया है जिससे आप आसानी से स्वयं से रजिस्टर कर सकते है और योजना का लाभ ले सकते है –
इसे भी पढ़े –
| |||||||||||
FAQS Q- क्या पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन ओपन है हाँ पीएम किसान का रजिस्ट्रेशन ओपन है आप ऑनलाइन कर सकते है
|