Online FIR : मोबाइल या लैपटॉप चोरी या खो जाने पर अब आप ऑनलाइन FIR कर सकते है | पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है| यह काम आप अपने मोबाइल ,लैपटॉप या नजदीकी साइबर कैफे से करवा सकते है | मोबाइल चोरी होने Online कम्प्लेन करने के लिए आपके पास मोबाइल का कागज जिसमे IMEI नंबर अंकित हो आपके पास होना चाहिए ( यदि आपके पास कागज नहीं है तो IMEI नंबर जरूर होना चाहिए )
Note- मोबाइल चोरी होने पर हमे सबसे पहले 14422 पर कॉल करके शिकायत दर्ज करानी चाहिए
मोबाइल चोरी होने पर घर बैठे पुलिस में ONLINE FIR दर्ज कराये, सिर्फ IMEI नंबर होता है जरुरीआज के समय में फोन चोरी या गुम हो जाए आम बात है. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि फोन चोरी/गुम हो जाए तो क्या करें. क्योंकि फोन में आपका पर्सनल और प्रोफेशनल डेटा दोनों होता है. अगर आपका फोन चोरी या गुम हो गया है, तो घबराए नहीं… अब सरकार इस पर विशेष ध्यान दे रही है , अब सरकार इसके लिए सुविधा प्रदान कर चुकी है अब आप ऑनलाइन मोबाइल को लॉक कर सकते है और मिलाने के बाद आप अनलॉक भी कर सकते है मोबाइल चोरी होने के बाद सबसे पहले अपने राज्य के पुलिस से सबंधित ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन FIR दर्ज करे | इस लेख में आपको उत्तर प्रदेश में ONLINE FIR दर्ज करने का तरीका बताया गया है | |||||||||||
How to FIR online in Uttar Pradesh Step-1 सबसे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये , यदि आप मोबाइल करना चाहते है तो UPCOP APP डाउनलोड करे Step-2 इसके बाद signup पर क्लिक करके मोबाइल नंबर ईमेल और पासवर्ड डालकर अकाउंट क्रिएट कर ले Step-3 फिर e-FIR वाले ऑप्शन पर क्लिक करे Step-4 नाम चोरी और सामान्य जानकारी भरकर एक एप्लीकेशन लिख दे ( एप्लीकेशन निचा लिखा गया है ) Step-5 इसके बाद फाइनल सबमिट कर दे और रिफरेन्स नंबर नोट कर ले
| |||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||
Mobile Chori hone Par Applicationसेवा में, धन्यवाद फोन संबंधित विवरण – | |||||||||||
Mobile Chori hone Par Online Lock kareमोबाइल चोरी होने पर सबसे पहले आपको जहा आपका मोबाइल खोया है उसके नजदीकी पुलिस स्टेशन पर जाकर FIR कराये या आप ऊपर दिए गए तरीके ONLINE FIR कर सकते है इसके बाद आपको एक रिफरेन्स नंबर मिलेगा | अब आपको CESIR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना है वहां मोबाइल का पूरा विवरण भरकर सबमिट कर देना है | इसके बाद आपका मोबाइल कुछ समय बाद लॉक कर दिया जायेगा | मोबाइल मिलने पर इसे आप अनलॉक भी कर सकते है | | |||||||||||