About Ladli Lakshmi Yojana लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 मई 2007 को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था |इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सभी बालिकाओ को जो 2007 के बाद जन्म ली है उन्हें पढ़ाई करने के ली सहयोग राशि दी जाती है |
Eligibility Of Ladli Lakshmi Yojana- बालिका की जन्मतिथि 1 JANUARY 2006 या उसके बाद की होनी चाहिए |
- बालिका आगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए
- बालिका के माता- पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए
- माता -पिता को आयकर न देते हो |
|
Benefits of Ladli Laxmi Yojana- इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये , कक्षा 9 में प्रवेश लेने 4000 रुपये ,कक्षा 11 में प्रवेश लेने 6000 रुपये, तथा कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रुपये दिए जाते है
- लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 118000 रुपये आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है |
- लाड़ली बालिकाओ को स्नातक अथवा व्यावसायिक कक्षा में प्रवेश लेने पर 25000 रुपये का सहयोग राशि दी जाती है |
- लाड़ली बालिकाओ का उच्च शिक्षा ( स्नातक) का शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहां किया जाता है |
- बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने बालिका की शादी में 1 लाख रुपये मिलाने का प्रावधान है |
|
How to Apply Ladli Lakshmi Yojana |
Required Documents
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
- सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
- सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
|
Ladli Lakshmi Yojana Online Apply | CLICK HERE |
How to Apply ladli lakshmi yojana (Hindi video) | Comming Soon |
Status | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
Pingback: Ladli Laxmi Yojana Status Check Kare : Ladli Laxmi Yojana e-KYC , Certificate Download - SARKARIDOCUMENTS.COM