LPG Gas KYC Update Online: भारत सरकार द्वारा एलपीजी गैस कनेक्शन धारकों के लिए एक सूचना जारी किया गया है आप सभी कनेक्शन धारकों को KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है, यदि आपका पहले से केवाईसी हुआ है तो उसे अपडेट करना होगा और जिसका केवाईसी नहीं हुआ है उनको केवाईसी करना अनिवार्य कर दिया गया है नहीं तो कुछ समय बाद उनके कनेक्शन को बंद कर दिया जाएगा और उन्हें एलपीजी गैस नहीं दिया जाएगा| और जो प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के लाभार्थी हैं उनके सब्सिडी को बंद कर दिया जाएगा|
भारत में जितनी भी कंपनियां है उनका केवाईसी ऑनलाइन माध्यम से(LPG Gas KYC Update Online) अपडेट या नया केवाईसी कर सकते हैं ऑनलाइन केवाईसी करने का लिंक सभी कंपनियों का नीचे दिया गया है वहां से सभी लोग आसानी से अपना केवाईसी कर सकते हैं| यह अपने गैस डीलर के पास जाकर ऑफलाइन माध्यम से या बायोमेट्रिक के माध्यम से भी केवाईसी करा सकते हैं|
LPG Gas KYC Update OnlineMinistry of Petroleum and Natural Gas (MOPNG) से आई नए नियम के अनुसार सभी गैस कनेक्शन धारकों को जिन्हें अपने कनेक्शन को जारी रखना है और उसका लाभ लेना है तो उन्हें केवाईसी अपडेट करना जरूरी कर दिया गया है ;नहीं तो उनकी कनेक्शन को बंद भी किया जा सकता है इसलिए सभी कनेक्शन धारकों से अनुरोध है कि आपका जिस भी कंपनी से गैस कनेक्शन हो उसे कंपनी में जाकर अपना ई केवाईसी कारण या केवाईसी को अपडेट जरूर करें| भारत में तीन कंपनियां गैस वितरण करती हैं तीनों कंपनियों के एक केवाईसी अपडेट ऑफ ऑनलाइन कर सकते हैं| ऑनलाइन अपडेट करने का लिंक इस पोस्ट के अंत में दिया गया है, वहां से सभी गैस कनेक्शन भारत केवाईसी अपडेट कर सकते हैं| | |||||||||||
LPG Gas KYC करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंटएलपीजी गैस की केवाईसी करने के लिए तीनों कंपनियों में समान ही डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है| “LPG Gas KYC Update Online” करने के लिए आपको दो प्रमाण देने की आवश्यकता होती है| 1-पता का प्रमाण(POI) 2- पहचान का प्रमाण | इन दोनों प्रमाणों के लिए आप इन डॉक्यूमेंट को दे सकते हैं|
| |||||||||||
How To Update LPG Gas KYC Online(एलपीजी गैस का केवाईसी ऑनलाइन कैसे करें) एलपीजी गैस क्या केवाईसी ऑनलाइन करने के लिए आपकी कनेक्शन में आपका मोबाइल नंबर नहीं होना चाहिए इसके बाद ही आप ऑनलाइन अपने गैस कनेक्शन का केवाईसी कर सकते हैं| KYC करने का प्रोसेस तीनों कंपनियों(HP, INDANE, BHARAT GAS) का कुछ इस प्रकार है- INDANE GAS KYC ONLINE-
| |||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||
HP GAS KYC-
BHARAT GAS KYC- Indane Gas और HP गैस के जैसा भारत गैस का भी ऑनलाइन केवाईसी किया जा सकता है सभी प्रक्रिया समान होगी | | |||||||||||
ऑफलाइन माध्यम से एलपीजी गैस का KYC Processएलपीजी गैस का केवाईसी ऑफलाइन माध्यम से भी किया जा सकता है इसके तहत ऑफलाइन माध्यम से KYC कराने के लिए आपको उस जगह पर जाना होगा जहां से आपने अपना गैस खरीदा है या आप अपने नजदीकी गैस कंपनी के डीलर के पास जाकर ऊपर बताए गए दस्तावेज को जमा कर कर अपना केवाईसी पूरा करा सकते हैं, या बायोमेट्रिक के माध्यम से भी ईकेवाईसी को सत्यापित किया जा सकता है| | |||||||||||
LPG Gas KYC FAQS – Q-क्या आधार कार्ड से एलपीजी गैस की केवाईसी की जा सकती है हां सिर्फ आधार कार्ड की मदद से आप अपने गैस की केवाईसी कर सकते हैं |
Pingback: LPG Gas e-KYC Online Kare- गैस सब्सिडी के लिए तुरंत आधार की केवाईसी करें और सब्सिडी प्राप्त करें