JS University Phd entrance exam Result 2023- @jsu.edu.in Cutoff And Meritlist Download

JS University Phd Entrance exam Result 2023: JS University  ने Phd Entrance exam  का रिजल्ट जारी कर दी है सभी अभ्यर्थी JS University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है | रिजल्ट चेक करने का प्रोसेस आगे बताया गया है जिससे आप आसानी से रिजल्ट चेक कर सके| ऑफिसियल वेबसाइट का लिंक निचे दिया गया है | 

JS University Phd entrance exam Result 2023

 

 

JS University Phd entrance exam Result 2023

जैसा कि हम जानते हैं, JS यूनिवर्सिटी ने पीएचडी एड्मिशन के लिए परीक्षा 2 जुलाई  2023 कोआयोजित की गई थी|पूरे जिसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है । 3 अक्टूबर 2023 को ,JS University  की आधिकारिक वेबसाइट https://jsu.edu.in/Notice.aspx?ntc=PARQXyRsQxs=&cn=xefyCDqgvfI= पर जारी कर दिया गया है। सभी विद्यार्थी रिजल्ट डाउनलोड कर अपना लिस्ट में नाम  सकते है | 

How To Check JS University Phd entrance exam Result 2023

Step-1 सबसे पहले JS University की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( जिसका  लिंक निचे दिया गया है )

Step-2 इसके बाद नोटिस वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

Step-3 नोटिस में Ph.d Entrance  एग्जाम रिजल्ट दिख जायेगा

उसे डाउनलोड करके अपने नाम देख सकते है

IMPORTANT LINKS

JS University Phd entrance exam Result 2023Download
JS University all ResultCLICK HERE
Official Website CLICK HERE

About JS University

JS University एक निजी विश्वविद्यालय जो की उत्तर प्रदेश के शिकोहाबाद में स्थित है जिसकी स्थापना 2015 में की गयी थी |यूनिवर्सिटी श्री जगदीश जन कल्याण एजुकेशनल ट्रस्ट, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद का हिस्सा है। जेएसयू शिकोहाबाद में प्रस्तावित पाठ्यक्रम यूजीसी (विश्वविद्यालय अनुदान आयोग) द्वारा अनुमोदित हैं।JS University डिप्लोमा, यूजी, पीजी और डॉक्टर  स्तर पर पाठ्यक्रम प्रदान करता है। यह राजस्तरीय विश्वविद्यालय है |इसके अलावा, छात्रों के लिए विश्वविद्यालय में विभिन्न सुविधाएं उपलब्ध हैं। जेएस यूनिवर्सिटी उन छात्रों को छात्रवृत्ति प्रदान करती है जिनके माता-पिता आर्थिक रूप से पिछड़े हैं। JSU शिकोहाबाद द्वारा हर साल एक प्लेसमेंट ड्राइव आयोजित की जाती है जहां कई कंपनियां छात्रों को हायर करती हैं।

FAQS-

Q-JS यूनिवर्सिटी की  की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है ?

JS यूनिवर्सिटी की ऑफिसियल वेबसाइट https://jsu.edu.in/Default.aspx

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top