IMEI Number se Mobile Ko Block Kare – फोन चोरी हो जाने पर खुद से ब्लॉक करे(CEIR)

IMEI Number se Mobile Ko Block: यदि आपका फ़ोन चोरी या गुम हो जाता है तो IMEI नंबर की मदद से रिपोर्ट कर सकते है और उसे ऑनलाइन ब्लॉक कर सकते है | भारत सरकार ने चोरी और धोखाधड़ी की बढ़ोत्तरी को देखते हुए एक पोर्टल लांच किया जिसकी मदद से आप घर बैठे IMEI नंबर से अपने मोबाइल फ़ोन को ब्लॉक कर सकते है अब आपको पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है |

IMEI Number se Mobile Ko Block Kare

IMEI नंबर से मोबाइल को कैसे बंद करे 

यदि आपका कभी भी फ़ोन खो या गुम हो जाता है तो सबसे पहले आपको FIR करना चाहिए और FIR उसी राज्य में कराये जहा आपका फ़ोन खोया है | FIR  आप ऑनलाइन भी कर सकते है पुलिस स्टेशन जाने की जरुरत नहीं है | आपका फ़ोन जिस राज्य में खोया है उस राज्य के पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आप ऑनलाइन FIR कर सकते है जैसे की यदि आप उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन कम्प्लेन करना चाहते है उत्तर प्रदश की ऑफिसियल वेबसाइट  https://uppolice.gov.in/ है ऐसे ही हर एक राज्य की ऑफिसियल वेबसाइट होती है |FIR करने के बाद रेफरेन्स नंबर जरूर नोट कर लेना है | CEIR वेबसाइट पर जाकर IMEI NUMBER डालकर कम्प्लेन रजिस्टर कर देना है | कुछ दिन बाद आपके मोबाइल को ब्लॉक कर दिया जायेगा | इसमें आप स्टेटस भी चेक कर सकते है | मोबाइल मिलने पर आप अनलॉक भी कर सकते है    

सभी राज्यों के ऑनलाइन FIR करने को ऑफिसियल वेबसाइट

How to block phone by IMEI number

किसी भी फ़ोन को ब्लॉक करने के लिए सबसे पहले आपको FIR करनी पड़ेगी | FIR ऑनलाइन या ऑफलाइन कर सकते है बस आपके पास रेफ़्रेन्स नंबर होना चाहिए | इसके बाद निम्नलिखित स्टेप को फॉलो करे

Step-1 सबसे पहले CEIR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये

Step-2 इसके बाद BLOCK Stolen/Lost Mobile  पर क्लिक करे

Step-3 इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा जिसे सावधानी पूर्वक भरे

Step-4 इसके बाद फाइनल सबमिट कर दे |

How to block phone Status by IMEI number

Step-1 सबसे पहले CEIR की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाये ( JI

Step-2 इसके बाद चेक स्टेटस वाले ऑप्शन पर क्लिक करे

Step-3 अब रिफरेन्स नम्बर भरे

Step-4 आपका स्टेटस दिख जायेगा

IMPORTANT LINK

IMEI NUMBER SE MOBILE BLOCKCLICK HERE
HOW TO BLOCK FHONE BY IMEI NUMBER ( VIDEO)COMMING SOON
CHECK BLOCK MOBILE STATUSCLICK HERE
PHONE CHORI CHECKERCLICK HERE
KYM APPDownload
Official WebsiteCLICK HERE

How to know if the phone is stolen by IMEI Number

IMEI नंबर से कैसे पता करे फ़ोन चोरी का है या नहीं 

Step-1 सबसे पहले CEIR  की PHONE CHORI CHECKER पर जाये ( PHONE CHORI CHECKER वाले ऑप्शन पर क्लिक करे )

Step-2 इसके बाद IMEI Verification खुलेगा

Step-3 उसमे एक मोबाइल नंबर भरकर OTP भरे 

Step-4 जिस फ़ोन का चेक करना है उसका IMEI डाले

Step- 5 यदि IMEI number  Valid  दिखा रहा है तब फ़ोन पर FIR नहीं हुआ है

नोट – *#06# से डायल करने पर फ़ोन का IMEI नंबर  दिख जायेगा 

FAQS- 

Q- IMEI  नंबर से फ़ोन को TRACK किया जा सकता है  

नहीं , IMEI नंबर से फ़ोन को ट्रैक नहीं किया जा सकता है

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top