How to Set up a UPI PIN Using an Aadhaar Card? आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट करे

How to Set up a UPI PIN Using an Aadhaar Card: हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने सभी बैंकों को आधार से यूपीआई पिन सेट करने की मंजूरी दे दी है| अब सभी ग्राहक अपने बैंक के अकाउंट को आधार कार्ड से यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं, अब सभी ग्राहक बिना एटीएम Phonepe, Googlepe अन्य UPI  App में रजिस्टर करके पैसा का लेनदेन कर सकते हैं| इसके लिए आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक होना चाहिए एवं आपके पास अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर भी होना चाहिए|

Note-यह सुविधा केवल साक्षर ग्राहक के लिए ही उपलब्ध है जो कि अपना सिग्नेचर करते हैं केवल वही आधार कार्ड से यूपीआई पिन जनरेट कर सकते हैं|

आधार कार्ड से यूपीआई पिन जेनरेट

हाल ही में रिजर्व बैंक आफ इंडिया ने सभी बैंकों को सूचित कर दिया है कि अब अपने सभी ग्राहकों को आधार कार्ड की मदद से यूपीआई पिन जनरेट करने की सुविधा उपलब्ध कराई जाए| जिसमें की वर्तमान समय में लगभग सभी बैंकों ने आधार से यूपीआई पिन जनरेट करने का ”सुविधा उपलब्ध कराई दी है”|

जैसे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन बैंक, एवं अन्य बैंकों ने आधार से यूपीआई पिन जनरेट करने का ऑप्शन को इनेबल कर दिया है| अब आपको किसी भी UPI App  में रजिस्टर्ड करने के लिए आपको एटीएम की जरूरत नहीं होगी| आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और आधार लिंक मोबाइल नंबर की मदद से यूपीआई एप का सफलतापूर्वक उपयोग कर सकते हैं|

 

Bank List For UPI PIN Using an Aadhaar Card

  • AU small Finance Bank
  • Kerala Gramin bank
  • Punjab National Bank
  • Karnataka Bank
  • South Indian Bank
  • Canara Bank
  • Dhanlaxmi Bank Ltd
  • CSB Bank Ltd
  • INDUSIND BANK
  • Karnataka Gramin Bank
  • Karur Vysya Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank
  • Central Bank Of India
  • EQUITAS SMALL
  • The Rajasthan State Co-Operative Bank Ltd
  • Punjab and Sind Bank
  • Chaitanya Godavari Grameen Bank
  • UCO Bank
  • The Cosmos Co-Operative Bank Ltd
  • Paytm Payments Bank
  • Federal Bank

Required Information For UPI PIN Using an Aadhaar Card

  • Aadhaar Card
  • Aadhaar Link Mobile Number
  • Account Link Mobile Number
How to Set up a UPI PIN Using an Aadhaar Card

(आधार कार्ड से यूपीआई पिन कैसे सेट करें)

Step-1 आधार से यूपीआई पिन सेट करने के लिए सबसे पहले आपको कोई भी एक एप्लीकेशन जैसे Phonepe, Googlepe एप्लीकेशन को डाउनलोड करना होगा|

Step-2 इसके बाद यूपीआई पिन सेट करने वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Step-3 इसमें आपको दो ऑप्शन दिखेगा By ATM OR AADHAAR CARD 

Step-4 आपको आधार कार्ड सेलेक्ट करना होगा|

Step-5 इसके बाद आपको अपने आधार की प्रथम 6 अंकों को दर्ज करना होगा|

Step-6 इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे भरना होगा|

Step-7 इसके बाद आपके अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे भरना होगा|

Step-8 ओटीपी भरने के बाद आपका यूपीआई पिन बनाने का ऑप्शन आएगा इसमें आप अपने अनुसार यूपीआई पिन सेट कर सकते हैं|

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top