E-Aadhaar Download & PVC Aadhaar Card Book

आधार कार्ड(Aadhaar card) भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है| जिसे आप आप पहचान के रूप में किसी भी जगह लगा सकते हैं| लेकिन भारत सरकार द्वारा हाल ही में सूचित किया गया है कि आधार कार्ड भारत की नागरिकता का  प्रमाण नहीं है और न ही जन्मतिथि का प्रमाण है यह केवल एक पहचान का प्रमाण है इसलिए इसका उपयोग केवल पहचान के रूप में ही करें|

इस आर्टिकल में आपको E-Aadhaar  Download & PVC Aadhaar Card Book के बारे में बताया गया है जिससे आप आसानी से अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकें|

UIDAI (Unique Identification Authority of India)

E Aadhar Download | PVC Aadhar Order |

My Aadhar 2023 Short Details of Notification

WWW.SARKARIDOCUMENTS.COM

E-Aadhaar Download & PVC Aadhaar Card Book

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यूआईडीएआई द्वारा आधार कार्ड जिसे नागरिक मेरा आधार, मेरी पहचान के नाम से भी जानते हैं  आधार कार्ड की शुरुआत 2009 में भारत सरकार द्वारा की गयी थी| यदि आप Aadhaar Card Download & PVC Aadhaar Card Book करना चाहते है इस वेबसाइट की मदद से आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है| 

Aadhaar Card Download करने के लिए आपके पास आधार नंबर या EID  या VIRTUAL  NUMBER  होना चाहिए| PVC Aadhaar Card Book करने के लिए आपके पास आधार नंबर होना चाहिए| आधार से लिंक मोबाइल नंबर की आवश्यकता नहीं होती है|

Document Required for New Aadhar Download

  • Aadhar Number /Enrollment No. /Virtual ID No.
  • Registered Mobile No.
How To Download  E- Aadhaar Card

Step-1 सबसे पहले आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा (नीचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट जा सकते हैं)

Step-2 इसके बाद Aadhaar Download वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Step-1 इसके बाद Aadhar Number /Enrollment No. /Virtual ID No. को दर्ज करना होगा|

Step-4 इसके बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे भरना होगा|

Step-5 ओटीपी सबमिट करने के बाद आपका आधार  पीडीएफ(Pdf) मेंडाउनलोड हो जाएगा|

Note- इस पीडीएफ में पासवर्ड लगा होता है जो कि आपके नाम और जन्मतिथि के आधार पर पासवर्ड बनाया गया होता है जिसे आप नीचे दिए गए उदाहरण के अनुसार समझ सकते हैं|

What is Aadhar Card Password

When you download the Aadhar card, it is protected with a password, which is the default password, it is the first 04 letters of the name of the candidate and the year of birth, some examples are given below.

  • Example 1: Name: DILEEP MAURYA, Year of Birth: 2008, Password: DILE2008
  • Example 2 : Name: ROHIT KUMAR, Year of Birth: 2000, Password: ROHI2000
  • Example 3 : Name: S. KUMAR, Year of Birth: 1990, Password: S.KU1990
  • Example 4 : Name: RAI, Year of Birth: 1908, Password: RAI1908

IMPORTANT LINKS

E -Aadhar Card DownloadDownload

How to Download( Hindi Video)

Comming Soon
PVC Aadhar Card  OrderCLICK HERE
Official Website CLICK HERE
FAQS-

Q-आधार बिना ओटीपी के कैसे डाउनलोड करें

आधार को बिना ओटीपी के डाउनलोड नहीं किया जा सकता है यदि आपका आधार लिंक मोबाइल नंबर खो गया है तो सबसे पहले आपको आधार सेंटर जाकर नए मोबाइल नंबर लिंक करवाए और आधार सेंटर से ही बायोमेट्रिक के माध्यम से डाउनलोड भी करवा सकते हैं|

Q-आधार कार्ड में कितनी बार जन्मतिथि को चेंज कराया जा सकता है

आधार कार्ड में केवल दो बार जन्मतिथि को चेंज कराया जाता है इसलिए जन्मतिथि को ध्यान पूर्वक ही सुधार कराये|

Q-मैं अपना आधार नंबर भूल चुका हूं कैसे प्राप्त करूं?

यदि आप अपना आधार नंबर भूल चुके हैं और आधार नंबर प्राप्त करना चाहते हैं इसके लिए आधार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Retreive वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपना नाम और आधार लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करके अपना आधार नंबर प्राप्त कर सकते हैं|

और अधिक जानकारी के लिए इसे पढ़ें-

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top