Driving License Online Apply: Learner License Application Process And Download

Driving License Online Apply: In the digital age, applying for a driving license in India has become a streamlined and hassle-free process. Thanks to the Ministry of Road Transport and Highways’ online portal, aspiring drivers can now submit their applications, book test slots, and even receive their license from the comfort of their homes.

इस लेख में आपको Driving License Online Apply करने का स्टेप बाय स्टेप बताया गया है जिससे आप घर बैठे आसानी से अपना ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते हैं|

What Is Driving License

ड्राइविंग लाइसेंस भारतीय परिवहन विभाग द्वारा जारी किया गया प्रमाण पत्र होता है जिससे यह पता चलता है कि यह व्यक्ति वाहन चलाने के लिए योग्य है| इसके अलावा ड्राइविंग लाइसेंस का उपयोग पहचान प्रमाण के रूप में भी किया जाता है| इसे आप आप भारतीय परिवहन विभाग की अधिकारी वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करके प्राप्त कर सकते हैं| इसे प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी आरटीओ ऑफिस में जाकर एग्जाम देना होता है|

भारत बहुत तेजी से डिजिटल की ओर शिफ्ट हो रहा है| ऐसे में अब Learning Driving License घर बैठे एग्जाम देकर प्राप्त कर सकते हैं| इसका पूरा विवरण आपको इस लेख में बताया जाएगा|

Types Of Driving license (Driving License के प्रकार)

भारत में परिवहन विभाग की तरफ से चार प्रकार के ड्राइविंग लाइसेंस को जारी किया जाता है|

1- Learning License:यहां एक अस्थाई ड्राइविंग लाइसेंस होता है जो कि वहां को सीखने के लिए बनवाया जाता है यहां केवल 6 महीने के लिए वैलिड होता है|

2-Permanent Driving License:जब आप गाड़ी चलाना सीख जाते हैं तब आपको यहां ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया जाता है| यह लाइसेंस 20 वर्षों के लिए या धारक के 50 वर्ष का होने तक, जो भी पहले हो, वैध है।

3-Commercial Driving License: यहां ड्राइविंग लाइसेंस उनको जारी किया जाता है जो कीपरिवहन वाहन चलाने या यात्रियों को लाने-ले जाने का इरादा रखते हैं

4-International Driving Permit:विदेशी भूमि में ड्राइविंग के लिए अंतर्राष्ट्रीय ड्राइविंग परमिट की आवश्यकता होती है।

 

Required Documents For Driving License Online Apply

Learner License

  • Proof Of Identity (Aadhaar , Or Passport Or Voter ID)
  • Proof Of Address (Aadhaar , Passport, or utility Bill)
  • Address Proof(birth certificate, or PAN Card Or High School Marksheet)
  • Passport Size Photo

Permanent Driving License

  • Proof Of Identity (Aadhaar , Or Passport Or Voter ID)
  • Proof Of Address (Aadhaar , Passport, or utility Bill)
  • Address Proof(birth certificate, or PAN Card Or High School Marksheet)
  • Passport Size Photo

 

 

How To Driving License Online Apply

भारत डिजिटल की ओर तेजी से शिफ्ट हो रहा है ऐसे में अब आप अपने घर बैठे आधार ई केवाईसी के माध्यम से Learner License घर बैठे बनवा सकते हैं| जिसके लिए आपको निम्न स्टेप को फॉलो करना होगा-

Step-1 सबसे पहले भारतीय परिवहन विभाग की ऑफिशल वेबसाइट parivahan.gov.in पर जाना होगा

Step-1 इसके बाद Online Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Step-3 इसके बाद आपको Driving License Related Service वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Step-4 अब आपको अपने राज्य को सेलेक्ट करना होगा|

Step-5 इसके बाद Apply For Learner License पर क्लिक करना होगा|

Step-6 इसके बाद e-KYC कब फॉर्म खुलेगा उसमें Submit Via Aadhaar Authentication वाले ऑप्शन पर क्लिक करके पूछे की समस्त जानकारी को भरना होगा|

Step-7 इसके बाद पेमेंट करना होगा

Step-8 पेमेंट करने के बाद डॉक्यूमेंट को अपलोड करके फाइनल सबमिट कर देना होगा

Note-कुछ दिन बाद अधिकारियों द्वारा आपके डॉक्यूमेंट को चेक किया जाएगा इसके बाद आपकी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेज दिया जाएगा जिसकी मदद से आप ऑनलाइन टेस्ट दे पाएंगे

IMPORTANT LINKS

Learner License Online ApplyCLICK HERE
Permanent Driving License Online ApplyCLICK HERE
DL DownloadDownload
Official WebsiteCLICK HERE

Driving License Online Apply Fee

Driving License Test300
Driving License Fees200
Driver’s license renewal200
Learner’s license application150
International driver’s license1000
Renewal and issue of license for driving schools10,000
Issue of renewed driver’s license200

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top