जैसा कि आप सभी जानते हैं, सभी व्यक्तियों विद्यार्थी, किसान, मजदूर, जो भी सरकार द्वारा दिए जाने वाली योजनाओं का लाभ लेना चाहता है, अब उनको अपने बैंक को एनपीसीआई से लिंक करवाना होगा| एनपीसीआई से लिंक करने से सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं का पैसा डायरेक्ट आपके बैंक खाते में आधार नंबर के द्वारा ट्रांसफर किया जाता है इसे डीबीटी ट्रांसफर भी कहा जाता है|
ऐसे में बहुत लोगों का अकाउंट एंड पीसीआई से लिंक नहीं है जिससे वह योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं तो दोस्तों आज इस आर्टिकल में Central Bank of India NPCI Link Online कैसे करें इसके बारे में पूरी जानकारी दी गई है जिससे आप आसानी से घर बैठे अपने सेंट्रल बैंक में एनपीसीआई लिंक कर सकें|
Central Bank of India NPCI Link Online: Aadhaar DBT Linkभारत सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी योजनाओं का लाभ आप सीधे लाभार्थी के खाते में आधार के माध्यम से ट्रांसफर किया जाएगा| आधार के माध्यम से पैसा खाते में ट्रांसफर करने के लिए लाभार्थी का बैंक खाता NPCI से मैपिंग होना चाहिए| यदि आपका सेंट्रल बैंक आफ इंडिया का खाता है और एनपीसीआई से लिंक नहीं है तब आप Central Bank of India NPCI Link Online ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे अपने बैंक अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक कर सकते हैं जिसका प्रक्रिया आगे सामान्य भाषा में बताया गया है| Central Bank of India NPCI Link Online करने के लिए आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू होना चाहिए यदि आपका इंटरनेट बैंकिंग चालू नहीं है तब आप अपने बैंक शाखा में जाकर पहले मोबाइल बैंकिंग चालू करवाए , इसके बाद स्वयं से इंटरनेट बैंकिंग चालू कर सकते हैं| | |||||||
Required Documents For Central Bank of India NPCI Link Onlineसेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में आधार सीडिंग ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं| ऑफलाइन माध्यम में आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी लगेगी इसके अलावा एनपीसीआई का फॉर्म भरना होगा, जबकि Central Bank of India NPCI Link Online में आपको कोई डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है बस आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है| इसके बाद आपके बैंक से एनपीसीआई लिंक हो जाता है| Offline
Online
| |||||||
How To Link Central Bank of India NPCI Link OnlineStep-1 सबसे पहले सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की ऑफिसियल वेबसाइट www.centralbankofindia.co.in पर जाना होगा| Step-2 इसके बाद ”Internet Banking” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-3 आपको ”Personal Banking” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-4 इसके बाद Username और Password डालकर लॉगिन करना होगा| Step-5 अब आपको ”Service” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-6 इसके बाद ”Aadhaar Registration” वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा| Step-7 अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके अकाउंट नंबर को कंफर्म करना होगा| Step-8 अब आपका आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करना होगा 15 दिन के भीतर आपके बैंक हम अकाउंट में एनपीसीआई लिंक हो जाएगा यदि नहीं लिंक होता है तो आप अपने बैंक शाखा में संपर्क कर सकते हैं | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
ऑफलाइन माध्यम से सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में एनपीसीआई कैसे लिंकसेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑफलाइन माध्यम से एनपीसीआई लिंक करवाने के लिए सबसे पहले आपको बैंक के ब्रांच में जाकर एनपीसीआई लिंक का एक फॉर्म लेना होगा इसके बाद उसमें पूछे गए समस्त जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा इसके बाद बैंक पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी लगाकर आपको बैंक में जमा कर देना है, 15 दिन के भीतर आपके बैंक अकाउंट से एनपीसीआई को लिंक कर दिया जाएगा| | |||||||
FAQS- Q-सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन माध्यम आधार सीडिंग की जा सकती है? सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया में ऑनलाइन माध्यम से आधार सेटिंग की जा सकती है इसके लिए आपके पास इंटरनेट बैंकिंग का रजिस्ट्रेशन होना अनिवार्य है |