ABC ID Card Download: APAAR ID CARD कैसे डाउनलोड करें

ABC ID Card Download: ABC ID को  APAAR ID के नाम से जाना जाता है |ABC आईडी कार्ड का पूरा नाम  ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ है । यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए ABC ID Card अनिवार्य कर दिया गया है। विद्यार्थी ABC ID Card आधिकारिक वेबसाइट पर या डिजिलॉकर अकाउंट मदद से  बना सकते हैं। एबीसी आईडी कार्ड को वन स्टूडेंट वन नेशन के नाम से भी जाना जाता है| इस आर्टिकल में आपको एबीसी आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करें इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया है|

ABC ID Card Download
ABC ID Card Download

एबीसी आईडी कार्ड एक ऐसा कार्ड होता है जिसमें विद्यार्थियों के सभी स्कूली शिक्षा के डाटा को एक यूनिक आईडी में एकत्रित किया जाता है| जिसमें की विद्यार्थी के नर्सरी से लेकर परस्नातक डिग्री तक की रिकॉर्ड को रखा जाता है जिसकी शुरुआत हाल ही में 2023 में शिक्षा मंत्रालय द्वारा की गई है|

 

APAAR ID CARD(ABC ID) Kya hai

APAAR ID का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry है| अपार आईडी नंबर आधार नंबर या वोटर आईडी नंबर की तरह एक यूनिक नंबर होगा| जिसमें विद्यार्थी के सभी शैक्षणिक योग्यता का डाटाबेस एक जगह एकत्रित रहेगा जिससे कि अभ्यर्थी को कहीं भी इंटरव्यू या किसी भी जगह अपनी क्वालिफिकेशन की सभी डॉक्यूमेंट इकट्ठा करने की जरूरत नहीं है सिर्फ एक एबीसी आईडी कार्ड की मदद से अपने पूरे शैक्षणिक योग्यता के बारे में बता सकता है|

इस एबीसी आईडी कार्ड को अभ्यर्थी डिजिलॉकर की मदद से या एडीसी आईडी कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बना सकता है इसके बाद डिजिलॉकर की मदद से इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं डाउनलोड करने का प्रोसेस आगे बताया गया है|

ABC ID Card Download Kaise Kare

ABC ID Card ( APAAR ID) डिजिलॉकर या अपार आईडी कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट www.abc.gov.in पर जाकर बना सकते हैं अपार आईडी कार्ड बनाने के बाद आपको डिजिलॉकर अकाउंट या अधिकारी वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं डाउनलोड करने का प्रोसेस कुछ इस प्रकार है-

Step-1 सबसे पहले अभ्यर्थी को डिजिलॉकर की आधिकारिक वेबसाइट या ऐप पर जाना होगा|

Step-2 आप अभ्यर्थी को यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा|

Step-3 इसके बाद सर्च बर ऑप्शन में एबीसी आईडी या अपार आईडी सर्च करना होगा|

Step-4 इसके बाद उसमें पूछे की समस्त जानकारी को भरना होगा|

Step-5 समस्त जानकारी भरने के बाद डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|

Step-6 अब आपका एबीसी आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा आप इसे अपने कॉलेज में दिखा सकते हैं|

NOTE- जिन विद्यार्थीओ का डिजिलॉकर अकाउंट है वे डायरेक्ट डिजिलॉकर अकाउंट ओपन करके उसमे ABC ID कार्ड सर्च करके बना सकते है उसे डाउनलोड भी कर सकते है 

IMPORTANT LINKS

APAAR ID CARD DOWNLOAD          DOWNLOAD               
APAAR ID CARD LoginCLICK HERE
How To Registration APAAR ID (Hindi Video)Comming Soon
APAAR ID CARD RegistrationCLICK HERE
Official WebsiteABC Official Website

ABC ID : One Nation One Student Card  

  • APAAR CARD (ABC ID Card)  शिक्षा मंत्रालय द्वारा लॉन्च किया गया है जो भारत में निजी और सरकारी स्कूलों या कॉलेजों में पढ़ने वाले छात्रों के लिए डिजिटल आईडी कार्ड है।
  • APAAR कार्ड: वन नेशन वन आईडी कार्ड पंजीकरण का मुख्य उद्देश्य यह है कि छात्र कार्ड में अपनी डिग्री, शैक्षणिक क्रेडिट और अन्य जानकारी एकत्र कर सकते हैं।
  • एपीएआर कार्ड पंजीकरण करने के बाद, आप एबीसी कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे जिस पर आपका अद्वितीय 12 अंकों वाला एपीएआर नंबर अंकित है। जिसे कभी परिवर्तन नहीं किया जा सकता है |
  • इस एपीएआर ABC ID CARD का उपयोग करके, आप पोर्टल द्वारा दिए जाने वाले सभी लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इसमें विद्यार्थी का सम्पूर्ण डाटा एकत्रित किया जाता है |

इसे भी पढ़े –

FAQS

Q- ABC ID (APAAR ID) रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?

ABC ID Card में रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले विद्यार्थी को डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट करना होगा| इसके बाद अभ्यर्थी सर्च बार में एबीसी आईडी सर्च करके उसमें पूछे गए समस्त जानकारी को भरकर एबीसी आईडी कार्ड बन सकता है|

Q- एबीसी आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे 

एबीसी आईडी कार्ड डिजिलॉकर अकाउंट में जाकर डाउनलोड कर सकते है|

Q- APAAR ID  का फुल फॉर्म क्या है ?

अपार आईडी का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry  है |

 

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top