MP Mukhyamantri Ladli Lakshi Yojana Online Apply And Check Status

MP Mukhyamantri Ladli Lakshmi Yojana Online Apply And Check Status

Short Details-लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2007 में की गए थी | इस योजना के अंतर्गत मध्य प्रदेश की सभी बालिकाओं को (जो बालिका  1 जनवरी 2006  के बाद जन्म ली ) उन्हें आगे की पढ़ाई करने के लिए  सहयोग राशि दी जाती है | इस योजना के अंतर्गत धनराशि  कक्षा 6 में 2000 कक्षा 9 में 4000 कक्षा 11 में 6000 कक्षा 12 में 6000 रुपये राशि दी जाती है |

About Ladli Lakshmi Yojana

लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश सरकार द्वारा 2 मई 2007 को मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान द्वारा किया गया था |इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश के सभी बालिकाओ को जो 2007 के बाद जन्म ली है उन्हें पढ़ाई करने के ली सहयोग राशि दी जाती है

Eligibility Of Ladli Lakshmi Yojana

  • बालिका की जन्मतिथि  1 JANUARY 2006 या उसके बाद की होनी चाहिए |
  • बालिका आगनबाड़ी केंद्र में पंजीकृत होनी चाहिए
  • बालिका के माता- पिता मध्य प्रदेश के मूल निवासी होना चाहिए
  • माता -पिता को आयकर न देते हो |

Benefits of Ladli Laxmi Yojana

  • इस योजना के अंतर्गत कक्षा 6 में प्रवेश लेने पर 2000 रूपये , कक्षा 9 में प्रवेश लेने 4000 रुपये ,कक्षा 11 में प्रवेश लेने 6000 रुपये, तथा कक्षा 12 में प्रवेश लेने पर 6000 रुपये दिए जाते है
  • लाडली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा 118000 रुपये आश्वासन प्रमाण पत्र जारी किया जाता है |
  • लाड़ली बालिकाओ को स्नातक अथवा व्यावसायिक कक्षा में प्रवेश लेने पर 25000 रुपये का सहयोग राशि दी जाती है |
  • लाड़ली बालिकाओ का उच्च शिक्षा ( स्नातक) का शिक्षण शुल्क शासन द्वारा वहां किया जाता है |
  • बालिका की आयु 21 वर्ष पूर्ण होने बालिका की शादी में 1 लाख रुपये मिलाने का प्रावधान है |

How to Apply Ladli Lakshmi Yojana 

  • सबसे पहले लाड़ली लक्ष्मी योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर https://ladlilaxmi.mp.gov.in/LLYHome.aspx जाये  या निचे  दिए गए लिंक से डायरेक्ट जा सकते है
  • इसके स्व घोषणा को टिक करे  और  आगे बढे
  • इसके बाद जिसका फॉर्म भर रहे उसका  समग्र आईडी  भरे फिर उनके परिवार इसके बाद क्रम चुने और आगे बढे ( यदि आप समग्र आईडी में रजिस्ट्रेशन नहीं है तो इस वेबसाइट https://sarkaridocuments.com/samagra-id-portal-registration-e-kyc-complete-information/  पर जाये |
  • इसके बाद सामान्य जानकारी भरकर दस्तावेज को अपलोड करे
  • इसके बाद  फाइनल सबमिट करे
Required Documents  

  • बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी.
  • बालिका का माता / पिता के साथ फोटो.
  • परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में).
  • सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है.
  • सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.
Ladli Lakshmi Yojana Online ApplyCLICK HERE
How to Apply ladli lakshmi yojana  (Hindi video)Comming Soon
Status CLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

1 thought on “MP Mukhyamantri Ladli Lakshi Yojana Online Apply And Check Status”

  1. Pingback: Ladli Laxmi Yojana Status Check Kare : Ladli Laxmi Yojana e-KYC , Certificate Download - SARKARIDOCUMENTS.COM

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top