APAAR ID CARD को ABC ID के नाम से भी जाना जाता है |ABC आईडी कार्ड का पूरा नाम ‘एकेडमिक बैंक ऑफ क्रेडिट’ है । यूनिवर्सिटी द्वारा सत्र 2023-24 में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के लिए एबीसी आईडी कार्ड अनिवार्य कर दिया है। विद्यार्थी ABC ID Card आधिकारिक वेबसाइट पर या डिजिलॉकर अकाउंट मदद से बना सकते हैं।
भारत सरकार द्वारा देश के सभी स्कूली बच्चों का डाटा एक जगह एकत्रित किया जा रहा है क्योंकि सरकार हर स्कूली बच्चों की यूनिक APAAR ID नंबर बनाने की योजना बना रही है |आधार कार्ड की तरह 12 अंकों का अपार आईडी कार्ड बनाया जाएगा जिसमें बच्चों का नर्सरी से लेकर परास्नातक डिग्री का रिकॉर्ड रखा जाएगा शिक्षा मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की स्कूली छात्रों के लिए अपार आईडी बनाने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया है इस कार्ड को बनाने से पहले विद्यार्थी के माता-पिता से अनुमति ली जाएगी |
शिक्षा मंत्रालय और भारत सरकार ने APAAR ID यानी वन नेशन वन स्टूडेंट आईडी कार्ड शुरू किया है । यह सभी छात्रों के लिए बहुत मददगार होगा क्योंकि उनका पूरा शैक्षणिक डेटा जैसे डिग्री, छात्रवृत्ति, पुरस्कार और अन्य क्रेडिट आपके APAAR आईडी में डिजिटल रूप से स्थानांतरित हो जाते हैं।
APAAR ID CARD Kya haiAPAAR ID का पूरा नाम है Automated Permanent Academic Account Registry है अपार आईडी नंबर आधार नंबर या वोटर आईडी नंबर की तरह एक यूनिक नंबर होगा| सबसे पहले हम आपको बताना चाहते हैं कि शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जल्द ही स्कूल स्तर से लेकर कालेज स्तर/ महाविद्यालय स्तर/ विश्वविद्यालय स्तर/ पर विद्यार्थियों का अपना यूनिक आईडी बनवाया जाएगा जिसका लाभ प्रत्येक विद्यार्थी अपने पूरे विद्यार्थी जीवन में है एक काम के लिए कर पाएंगे यह भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश की विद्यार्थियों का बनाया जाएगा देश के सभी स्कूली बच्चों को यह परमानेंट जारी की जाएगी यूनिक नंबर कभी चेंज नहीं होगा| यह विद्यार्थी के आधार कार्ड से जुड़ा होगा| | |||||||||||
डिजिलॉकर द्वारा APAAR ID रजिस्ट्रेशनअपार आईडी में रजिस्ट्रेशन करने के लिए आपका डिजिलॉकर अकाउंट होना चाहिए यदि आपका डिजिलॉकर में अकाउंट नहीं है तो आप डिजिलॉकर में अकाउंट पहले क्रिएट करें या निम्न स्टेप का पालन करके @abc.gov.in द्वारा भी अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं | Step-1 सबसे पहले APAAR ID की ऑफिसियल वेबसाइट @abc.gov.in पर जाये ( जिसका लिंक निचे दिया गया है Step-2 इसके बाद My Account पर क्लिक करे और यदि डिजिलॉकर अकाउंट है मोबाइल नंबर या यूजर नेम , डालकर लॉगिन करे Step-3 अकाउंट नहीं है तो न्यू यूजर पर क्लिक करे सामान्य जानकारी भरकर सबमिट करे Step-4 इसके बाद आधार नंबर और आधार OTP डालकर लॉगिन करे Step-5 अब अपना कॉलेज, वर्ष , डिग्री भरे और सबमिट करे NOTE- जिन विद्यार्थीओ का डिजिलॉकर अकाउंट है वे डायरेक्ट डिजिलॉकर अकाउंट ओपन करके उसमे ABC ID कार्ड सर्च करके बना सकते है उसे डाउनलोड भी कर सकते है | |||||||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||||||
APAAR ID : One Nation One Student Card
इसे भी पढ़े – | |||||||||||
FAQS Q- APAAR ID रजिस्ट्रेशन कैसे करे डिजिलॉकर अकाउंट क्रिएट करके अपार आईडी का रजिस्ट्रेशन कर सकते है| Q- अपार आईडी कार्ड कैसे डाउनलोड करे अपार आईडी कार्ड डिजिलॉकर अकाउंट में जाकर डाउनलोड कर सकते है| Q- APAAR ID का फुल फॉर्म क्या है ? अपार आईडी का फुल फॉर्म Automated Permanent Academic Account Registry है |
|