Ayushman Card Me New Family Member Add kare – अब बिना CSC सेंटर जाये आयुष्मान कार्ड में अपने परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते है
इस आर्टिकल में यह साझा किया गया है कि Ayushman Card Me New Family Member कैसे जोड़े | इसके लिए आपके परिवार किसी एक सदस्य का नाम आयुष्मान कार्ड के लिस्ट में होना चाहिए | तभी आप ऑनलाइन Ayushman Card के लिस्ट में नाम जुड़वा पाएंगे |
आयुष्मान कार्ड में नया परिवार के सदस्य का नाम आप ऑनलाइन स्वयं जोड़ सकते है या किसी साइबर कैफे पर भी जाकर जुड़वा सकते है | नाम जुड़ने के बाद तत्काल उनका आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन अप्लाई भी कर सकते है | Ayushman Card New Family Member कैसे Add करे और आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन कैसे अप्लाई करे पूरा प्रोसेस आगे डिटेल में समझाया गया है , कृपया लेख को अंत तक पढ़े
What is Ayushman Cardभारत सरकार ने सभी गरीब परिवारों को मुफ्त में इलाज करने के लिए एक स्कीम लांच किया |इस स्कीम का नाम आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन है | यह स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी किया गया है | इस योजना के अंतर्गत आपको एक कार्ड बनाकर दिया जाता है | इस कार्ड को आप सहज जान सेवा केंद्र या आयुष्मान मित्र या स्यवं से आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है | इस कार्ड को प्राप्त करने के बाद आप किसी अस्पताल जो की आयुष्मान कार्ड की सुविधा प्रदान करता हो वह आप अपना फ्री में दवा करा सकते है | इस कार्ड की मदद से आप 5 लाख तक की मुफ्त में करा सकते है | | |||||||
Ayushman Card की पात्रता
| |||||||
How to Add New Family Member In Ayushman CardStep-1 सबसे पहले NHA की ऑफिसियल वेबसाइट पर ( जिसका लिंक निचे दिया गया है ) Step-2 बेनिफिसेरी पर टिक करके मोबाइल नंबर दर्ज करे स्टेप-3 इसके बाद आपके मोबाइल पर ओटीपी आएगा उसे दर्ज करे Step-4 राज्य , स्कीम , आधार या फॅमिली आईडी सेलेक्ट करे और दर्ज करे Step-5 इसके बाद आपके पुरे परिवार का लिस्ट खुल जायेगा Step-6 फिर किसी भी सदस्य के सामने डाउनलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आधार वेरीफाई करे Step-7 इसके बाद ऐड फॅमिली का ऑप्शन दिखेगा उस पर क्लिक करके नए परिवार के सदस्य को जोड़ सकते है | |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
FAQS Q- आयुष्मान भारत में फ़ैमिली मेंबर कैसे जोड़े ? आयुष्मान भारत में फ़ैमिली मेंबर जोड़ने के लिए आपको CSC सेंटर या NHA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन जोड़ सकते है | Q- आयुष्मान कार्ड के लिए कौन पात्र है ?
|
Pingback: Ayushman Card Download BY Aadhar Number ( Without OTP) Beneficiary.nha.gov.in - SARKARIDOCUMENTS.COM
Pingback: APAAR ID CARD : APAAR ID CARD क्या है , लाभ और रजिस्ट्रेशन कैसे करे - SARKARIDOCUMENTS.COM
Pingback: Ration Card Name Add Online UP- राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य को जोड़े (nfsa.up.gov.in) - Sarkari Documents