UP Kanya Sumangla Yojana 2024: Registration And Online Apply

UP Kanya Sumangla Yojana 2024: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है इस योजना के द्वारा बालिकाओं को ₹25000 लाभ प्रदान किया जाता है जिससे कि वह अपनी प्रारंभिक शिक्षा एवं अन्य जरूरत को पूरी कर सकें|  यह सहयोग राशि 6 किस्तों में प्राप्त  की जाती है इसके लिए UP Kanya Sumangla Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है|

UP Kanya Sumangla Yojana
UP Kanya Sumangla Yojana

इस योजना से संबंधित सभी जानकारी जैसे पात्रता आवेदन प्रक्रिया आदि सभी जानकारी का विवरण आगे विस्तार पूर्वक बताया गया है जिससे आप घर बैठे आसानी से इस योजना का लाभ ले सकें|

उत्तर प्रदेश कन्या सुमंगला योजना का आवेदन और पेमेंट स्टेटस चेक करे

UP Kanya Sumangla Yojana 2024 क्या है?

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश राज्य सरकार द्वारा चलाई गई एक योजना है इस योजना के अंतर्गत उत्तर प्रदेश के सभी बालिकाओं को ₹25000 की सहयोग राशि प्रदान की जाती है| पहले यह सहयोग राशि ₹15000 थी 2024-25 में इसे 25000 कर दिया गया है| जिससे बालिकाएं शिक्षित हो सके एवं अपनी अन्य ज़रूरतें को पूरी कर सकें| इस योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करना होता है जिसकी पूरी प्रक्रिया नीचे बताई गई है|

MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2024 के लिए पात्रता 

  • बालिका के माता-पिता  उत्तर प्रदेश के मूल निवासी होने चाहिए ( राशन कार्ड /आधार कार्ड /वोटर पहचान पत्र/ बिजली बिल या टेलीफोन  बिल मान्य होगा )
  • आवेदक का वार्षिक आय  3 लाख से कम होनी चाहिए |
  • एक परिवार में दो ही लड़कियों को लाभ मिलेगा |
  • किसी महिला को द्वितीय प्रसव से जुड़वा बच्चे होने पर संतान लड़की होने पर तीसरी बच्ची को भी लाभ प्राप्त होगा |
  • यदि किसी परिवार ने किसी बालिका  को गोद लिया हो उस परिवार को गोद लिए बालिका के साथ  दो ही बालिका को लाभ मिलेगा|

 

UP Kanya Sumangla Yojana 2024 के लिए आवश्यक दस्तावेज 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ बालिकाओ को 6 श्रेणी  में प्रदान किया जाता है हर एक श्रेणी में अलग -अलग  डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है |

प्रथम श्रेणी – बालिका के जन्म होने पर 2000 रुपये मिलेंगे  

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो ( आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र

द्वितीय श्रेणी –बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण होने के उपरांत 1000 रुपये मिलेंगे 

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो (आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • टीकाकरण कार्ड

तृतीया श्रेणी –बालिका का प्रथम कक्षा में अड्मिशन कराने पर 2000 रुपये मिलेंगे 

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो (आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • पहली  कक्षा का प्रवेश प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

चतुर्थ श्रेणी –बालिका का कक्षा-6 में अड्मिशन कराने पर 2000 रुपये मिलेंगे 

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो (आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • पहली  कक्षा-6 का प्रवेश प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
पंचम  श्रेणी –बालिका का कक्षा-9 में अड्मिशन कराने पर 3000 रुपये मिलेंगे 

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो (आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • पहली  कक्षा-9 का प्रवेश प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड

षष्ठम श्रेणी –बालिका का कक्षा-10/12 पास करके स्नात्तक / डिप्लोमा में अड्मिशन कराने पर 3000 रुपये मिलेंगे 

Documents :

  • फोटो
  • संयुक्त फोटो (आवेदक के साथ  )
  • शपथ प्रमाण पत्र
  • डिग्री या डिप्लोमा शुल्क रसीद 
  • आधार कार्ड
IMPORTANTS  LINKS

MKSY REGISTRATION CLICK HERE
LOG INCLICK HERE
How to Apply Comming Soon
StatusCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

 

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप अपने आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर आवेदन करवा सकते हैं या नीचे दिए गए प्रक्रिया के अनुसार आप घर बैठे स्वयं से कर सकते हैं|

Step -1 सबसे पहले UP Kanya Sumangla Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट   https://mksy.up.  पर जाना होगा | जिसका डायरेक्ट लिंक ऊपर बॉक्स में दिया गया है|

Step-2 इसके बाद आवेदक को सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा

Step-3 रजिस्ट्रेशन करने के बाद पूछी गई समस्त जानकारी को भरना होगा| समस्त जानकारी भरने के बाद के बाद फाइनल सबमिट कर देना होगा|

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top