SIM Card Issued by Your Aadhaar (All State)सिम कार्ड का पूरा नाम सब्सक्राइबर आइडेंटिटी मॉड्यूल होता है | सिम कार्ड का प्रयोग उपयोगकर्ता की पहचान करने में और उनकी उनकी नेटवर्क सेवा को प्रमाणित करने के लिए स्मार्टफोन या टैबलेट जैसे मोबाइल डिवाइस में डाला जाता है। नया सिम लेने के लिए एक भारत सरकार द्वारा प्रमाणित दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है | दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड , वोटर कार्ड का प्रयोग कर सकते है लेकिन वोटर आईडी कार्ड से सिम कार्ड मिलना थोड़ा मुश्किल हो गया| इस लेख में आपको अपने आधार से कितनी सिम वर्तमान समय चल रही है ये पता लगा पाएंगे| SIM Card Issued by Your Aadhaar (All State) पता लगाना जरुरी होता है क्योकि आज के समय में फ्रॉड बहुत अधिक हो रहा है | और हम लोग तेजी से डिजिटल दुनिया की ओर सिफत हो रहे है और यह अच्छा भी है क्योकि डिजिटल हमारे समय को बहुत अच्छे तरीके से बचाता है | SIM Card Issued by Your Aadhaar (All State) जानने के लिए कुछ साधारण स्टेप बताये गए है जिसकी मदद से आप आसानी जान सकते है मैं आशा करता हु कि आप जरूर अपने आधार से कितने सिम चालू है चेक करेंगे और यह लेख आपको कैसा लगा अंत तक पढ़कर जरूर बताये आपके लिए कमेंट खुला हुआ है | मैं आशा करता हु कि आपको यह लेख जरूर सहायक मंद लगा होगा | |
SIM Card Issued By Your Aadhaar SIM Card 2023 Short Details And Notification WWW.SARKARIDOCUMENTS.COM | |
How to Check Sim Card Issued By Your AadhaarStep-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ Step-2 इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करे और get OTP पर क्लिक करे Step -3 Enter the OTP And Sumbit Step-4 After this all the SIMs issued from your Aadhaar will go | |
आपके सवाल – Q- मोबाइल नंबर आधार कार्ड से नहीं लिंक चेक हो जायेगा हाँ हो जायेगा जो आपके पास नंबर उससे चेक कर सकते है बसर्ते वह नंबर आपके आधार से खुला हो | Q- मेरे आधार से कितने सिम खुले है कैसे चेक करे ? Step-1 सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट https://tafcop.sancharsaathi.gov.in/telecomUser/ Step-2 इसके बाद मोबाइल नंबर दर्ज करे और get OTP पर क्लिक करे Step -3 Enter the OTP And Sumbit Step-4 After this all the SIMs issued from your Aadhaar will go Q- एक आधार से कितने सिम चालू किये जा सकते है ? एक आधार से 9 सिम चालू किये जा सकते है , लेकिन एक कंपनी का केवल 6 सिम चालू करवा सकते है Q- एक मोबाइल नंबर को कितने आधार में लिंक किया जा सकता है एक मोबाइल नंबर को अपने पुरे परिवार के आधार से लिंक किया जा सकता है | UIDAI की तरफ से अभी तक ये नहीं बताया गया है आप कितने आधार में लिंक कर सकते है | |
Sim Card Issued By Your Aadhaar | CLICK HERE |
How to Check Sim Card issued by your Aadhaar (Hindi Video) | CLICK HERE |
Official Website | CLICK HERE |
nice information