Sahara Refund Portal :SEBI Sahara Refund Status | |||||||||||
CRSC Sahara Refund Portalकेंद्र सरकार ने सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में फंसे इन वस्तुओं के 5000 करोड़ से ज्यादा वापस करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा है कि सभी इन्वेस्टो की जो कि 4 सहकारी समितियों में जमा किए थे उनका पैसा जल्दी वापस कर दिया जाएगा|रिफंड के लिए सीआरसी सहारा रिकॉर्ड पोर्टल लॉन्च किया गया है यह प्रक्रिया ऑनलाइन होगी इसमें भी कोई भी प्रक्रिया ऑफलाइन नहीं होगी इसके लिए आपको आधार की जरूरत पड़ेगी और आपने जो दस्तावेज आपको सहारा इंडिया से मिला था उसकी जरूरत पड़ेगी और यह पोर्टल आईएफसीआई की सहायक कंपनी द्वारा विकसित किया गया है सहारा का पैसा रिफंड वापस आने लगा है आप लोग के मोबाइल पर मैसेज आ गया होगा | बता दे की अभी तक कोई ऐसी वेबसाइट नहीं है जिससे आप डायरेक्ट स्टेटस चेक कर पाए | | |||||||||||
Who are eligible for refund through CRCS Sahara Refund Portalसीआरसी सहारा रिफंड पोर्टल में उन्हीं का पैसा वापस होगा जिनका पैसा इन 4 सहकारी समितियों में पैसा जमा था सहकारी समितियों के नाम कुछ इस प्रकार हैं 1-हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कोलकाता 2- सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ 3-सहारा यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड भोपाल 4- स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद Important Notice: 1-यदि आपका पैसा हमारा इंडिया क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड कोलकाता सहारा क्रेडिट कोआपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड लखनऊ और सहारन यूनिवर्सल मल्टीपरपज सोसायटी लिमिटेड भोपाल में 22 मार्च 2023 के पहले का पैसा जमा होना चाहिए यदि आप इसके बाद वाले समय में पैसा जमा किए हैं तो आपका पैसा रिफंड नहीं होगा 2-यदि आपका पैसा स्टार्स मल्टीपरपज कोऑपरेटिव सोसायटी लिमिटेड हैदराबाद में पैसा 29 मार्च 2023 के पहले का पैसा आपका जमा होना चाहिए | |||||||||||
Sahara Refund Portal :CRCS Registration Step-1 सबसे पहले आपको सीआरपीएफ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है https://mocrefund.crcs.gov.in/ step-2 इसके बाद जमाकरता पंजीकरण वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है Step-3 इसमें आपको अपने आधार का लास्ट 4 अंक डालना है और अपने आधार से जुड़ा हुआ मोबाइल नंबर डालना है इसके बाद आपकी आधार से जुड़े हुए मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगी Step-4 ओटीपी फिल अप करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा | |||||||||||
Sahara Refund Portal CRCS : How to Apply Step-1 CRSC पर रजिस्ट्रशन करने के बाद जमाकर्ता लॉगिन पर क्लिक करे Step-2 आधार का अंतिम चार अंक और मोबाइल नंबर भरकर get otp पर क्लिक करे Step-3 इसके बाद मैं सहमत हु क्लिक कर आगे बढे Step-4 आधार नंबर डालकर get otp पर क्लिक करे और OTP भरकर वेरीफाई वाले ऑप्शन पर क्लिक करे Step-5 इसके बाद आपके आधार से जुडी जानकारी आ जाएगी इसके बाद आपको सर्टिफिकेट से कुछ जानकारी पूछी जाएगी उसे भरकर सबमिट पर क्लिक करे Important Notice … यदि आपका पैसा 50000 से अधिक है तो पैन कार्ड लगाना पड़ेगा | रिफंड वाला पैसा आपके आधार से लिंक बैंक अकाउंट में जायेगा | आधार से बैंक अकाउंट जांचने के लिए https://sarkaridocuments.com/check-npci-link-bank-stuts/ पर क्लिक करे Sahara Refund Portal CRCS : Sahara Refund Status यदि आप सहारा में पैसा जमा किये थे और सहारा रिफंड के लिए ऑनलाइन अप्लाई किये थे और स्टेटस चेक करना चाहते है| सबसे पहले आपको CRSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर लॉगिन पर क्लिक करके आधार नंबर और आधार लिंक मोबाइल नंबर डालकर लॉगिन करे इसके बाद आपका स्टेटस दिख जायेगा | पीडीऍफ़ डाउनलोड करके विस्तारपूर्वक कमी को जान सकते है | | |||||||||||
Important Links
| |||||||||||
आपके कुछ सवाल (FAQS) Q-1 सीआरसीएस सहारा क्या है? सीआरसीएस सहारा रिफंड होटल का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है जिसमें माननीय सुप्रीम कोर्ट के 19 मार्च 2030 के निर्देश के अनुसार सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों के जमा कर्ताओं के रिफंड के प्रसंस्करण के लिए डिजाइन किया गया है Q-2 जमाकर्ता की राशि कितने दिन में वापस होगी सहारा रिफंड पोर्टल में जमा की गई राशि 45 दिन के भीतर ही वापस आ जाएगी Q-3 सहारा रिफंड पोर्टल में फॉर्म को कही जमा करना पड़ेगा नहीं ,आपको फॉर्म में फोटो लगाकर अपलोड करना है Q-4 सहारा रिफंड पोर्टल का स्टेटस कैसे चेक करे सहारा रिफंड पोर्टल का स्टेटस चेक करने के लिए CRSC की ऑफिसियल वेबसाइट पर लॉगिन करके देख सकते है | |