Passport Apply Online (Passport Seva): पासपोर्ट के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करे

Passport Apply Online : पासपोर्ट एक आधिकारिक दस्तावेज होता है |देश से बाहर जाने के लिए सबसे जरुरी दस्तावेज पासपोर्ट (Passport) होता है | पासपोर्ट आपकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है , यह डाक्यूमेंट्स साबित करता है कि आप किस देश के नागरिक है | पहले पासपोर्ट बनवाने में बहुत कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नहीं है  आप ऑनलाइन घर बैठे पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते है 15 दिन के अंदर पासपोर्ट को प्राप्त कर सकते है  

अब आप मोबाइल एप्लीकेशन (mpassport Seva) की मदद से Passport Apply Online (Passport Seva) कर सकते है इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस का अपॉइंटमेंट बुक करके डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन करा सकते है |

Passport Apply Online (Passport Seva)

 

Passport Apply Online (Passport Seva)

जब आप अपना देश छोड़कर दूसरे देश में घूमने , जॉब , शिक्षा , के लिए जाते है है तो सबसे पहले आपके पासपोर्ट होना अनिवार्य होता है | बिना पासपोर्ट के अपना देश छोड़कर नहीं जा सकते है | पासपोर्ट पासपोर्ट आपकी राष्ट्रीयता की पुष्टि करता है , यह डाक्यूमेंट्स साबित करता है कि आप किस देश के नागरिक है | पासपोर्ट का उपयोग अपने देश के अंदर भी पता , पहचान के रूप में किया जाता है |

इस आर्टिकल में यह बताया गया है किआप घर बैठे मोबाइल फ़ोन , या लैपटॉप कि मदद से Passport  Apply Online कैसे कर सकते है 

पासपोर्ट के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट (Required Documents For Passport Apply Online)  

पासपोर्ट बनवाने के लिए दो महत्त्व दस्तावेज ( पता , जन्मतिथि ) से सम्बंधित होना चाहिए तभी आप पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकते हैं और सभी डॉक्यूमेंट आपके पास वर्जिनल होने चाहिए पता और जन्मतिथि के प्रूफ के लिए नीचे में दस्तावेज बताए गए हैं उनमें से आपको ही एक लगा सकते हैं

पता (Proof Of Address) –

  • कोई यूटिलिटी बिल ( जिसमे आपका नाम और पता मेंशन हो )
  • पैन कार्ड , वोटर आईडी कार्ड
  • आधार कार्ड
  • छोटे बच्चे के मामले ( माता या पिता का पासपोर्ट )

जन्मतिथि (Date Of  Birth Proof)-

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • हाई स्कूल मार्क्सशीट 

पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करे ( How To Apply Online Passport)

पासपोर्ट दो तरीके से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है पहला तरीका यह कि पासपोर्ट कि ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर दूसरा तरीका यह है कि यदि आप मोबाइल से आवेदन कर रहे है  तो mpassport सेवा एप्लीकेशन डाउनलोड करके आवेदन कर सकते है

ऑफिसियल वेबसाइट द्वारा –

Step-1 सबसे पहले Passport Seva की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर खुद को रजिस्टर करे 

Step-2 इसके बाद Apply For Fresh Passport/Re-issue Passport पर क्लिक करे

Step-3 इसके बाद एक फॉर्म खुलेगा उसे ध्यानपूर्वक  भरे सेव करे 

Step-4 इसके बाद होम पेज पर आकर पेमेंट करे और अपॉइंटमेंट बुक करे 

Step-5 अब बुक किये अपॉइंटमेंट पर पासपोर्ट ऑफिस जाकर डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन कराये 

अब आपके पुलिस स्टेशन से कॉल आएगा वह भी सभी डॉक्यूमेंट के ज़ेरोक्स ले जाकर जमा करे 

mPassport Seva एप्लीकेशन द्वारा  –

  • अपने फ़ोन में mPassport Seva एप्लीकेशन डाउनलोड करे
  • अपने आप को मोबाइल नंबर डालकर रजिस्टर करे 
  • इसके बाद अपने नजदीकी पासपोर्ट ऑफिस चुने 
  • इसके बाद सामान्य जानकारी भरकर सबमिट करे 
  • अब आपके ईमेल पर वेरिफिकेशन लिंक जायेगा ईमेल पर जाकर वेरिफिकेशन करे 
  • पेमेंट करे और अपॉइंटमेंट बुक करे 
  • बुक किये गए अपॉइंटमेंट डेट पर डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाए 
  • इसके बाद अपने पुलिस स्टेशन पर सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी जमा कर दे 
  • 20-25 दिन बाद आपका पासपोर्ट डाक द्वारा आपके घर पर पंहुचा दिया जायेगा

Note- mpassport  सेवा एप्लीकेशन द्वारा सिर्फ आधार कार्ड के बेस पर पासपोर्ट बनवा सकते है इसमें भी आपको 1500 रुपये का पेमेंट कटता है 15 दिन के अंदर आपका पासपोर्ट बन जाता है 

IMPORTANT LINKS

Passport Apply OnlineCLICK HERE
How to Apply Passport (Video)Comming Soon
mPassport AppDownload
Official WebsiteCLICK HERE
पासपोर्ट आवेदन शुल्क 

सामान्य पासपोर्ट फीस – 1500

तत्काल पासपोर्ट फीस -2000

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top