MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023 : Registration And Online Apply
MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023 :मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की शुरुआत यूपी सरकार द्वारा की गई थी इस योजना के द्वारा बालिकाओं को ₹15000 का लाभ प्रदान किया जाता है जिससे कि उन्हें आगे शिक्षित किया जा सके यह सहयोग राशि 6 किस्तों में प्राप्त की जाती है इसके लिए MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना होता है आवेदन करने का कोई शुल्क नहीं लगता है ।
MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023 के लिए पात्रता
| |||||||||||
MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023 के लिए आवश्यक दस्तावेजमुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का लाभ बालिकाओ को 6 श्रेणी में प्रदान किया जाता है हर एक श्रेणी में अलग -अलग डाक्यूमेंट्स की आवश्यकता पड़ती है | प्रथम श्रेणी – बालिका केjanm होने पर 2000 रुपये मिलेंगे Documents :
द्वितीय श्रेणी –बालिका के एक वर्ष के टीकाकरण पूर्ण होने के उपरांत 1000 रुपये मिलेंगे Documents :
तृतीया श्रेणी –बालिका का प्रथम कक्षा में अड्मिशन कराने पर 2000 रुपये मिलेंगे Documents :
चतुर्थ श्रेणी –बालिका का कक्षा-6 में अड्मिशन कराने पर 2000 रुपये मिलेंगे Documents :
| |||||||||||
पंचम श्रेणी –बालिका का कक्षा-9 में अड्मिशन कराने पर 3000 रुपये मिलेंगे Documents :
षष्ठम श्रेणी –बालिका का कक्षा-10/12 पास करके स्नात्तक /diploma में अड्मिशन कराने पर 3000 रुपये मिलेंगे Documents :
| |||||||||||
IMPORTANTS LINKS
| |||||||||||
How to Registration And Apply For MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023Step -1 सबसे पहले MukhyaMantri Kanya Sumangla Yojana 2023 की ऑफिसियल वेबसाइट https://mksy.up. पर जाकर रजिस्ट्रेशन करे | Step-2 इसके बाद लॉगिन करे Step-3 इसके बाद बालिका से सबंधित जानकारी भरकर और आवश्यक डाक्यूमेंट्स upoload करके final Submit करे | | |||||||||||