Indian Bank NPCI Link Online: Online Aadhaar Seeding

भारत सरकार ने धोखाधड़ी को कम करने के लिए और पैसे को लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर करने के लिए एक नया पेमेंट गेटवे लॉन्च किया गया है| जिसके माध्यम से सरकार किसी भी योजना का लाभ का पैसा सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर करती है| जिसे  NPCI के नाम से जाना जाता है| जिसे DBT (Direct Beneficiary Transfer ) के नाम से जाना जाता है|

Indian Bank NPCI Link Online
Indian Bank NPCI Link Online

अब सभी व्यक्ति को किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले अपने अकाउंट को एनपीसीआई से लिंक करवाना होगा| इस आर्टिकल में Indian Bank NPCI Link Online के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है जिससे आप अपने घर बैठे इंडियन बैंक में ऑनलाइन एनपीसीआई लिंक करवा सकते हैं|

Indian Bank NPCI Link Online (DBT)  

सरकार द्वारा देश के हर एक नागरिक के लिए चाहे वह किस हो या फिर आम नागरिक को या विद्यार्थी हो देश की बहुत सी योजनाएं हैं जो फायदा पहुंचाने के लिए चलाई जा रही है आप हर एक योजना का पैसा एनपीसीआई के माध्यम से लाभार्थी के खाते में भेजा जाएगा|

ऐसे में हा जिन व्यक्तियों का बैंक अकाउंट से एनपीसीआई लिंक है उनके लिए तो कोई समस्या नहीं है लेकिन भारत में बहुत सारे ऐसे किसान विद्यार्थी हैं जिनके अकाउंट एनपीसीआई से लिंक नहीं है और भी बैंक में जाकर बहुत परेशान होते हैं तो इस आर्टिकल में आपको Indian Bank NPCI Link Online ऑनलाइन माध्यम से एनपीसीआई कैसे लिंक करें इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है

Required Documents For Indian Bank NPCI Link Online

इंडियन बैंक में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से अपने अकाउंट में एनपीसीआई लिंक करवा सकते हैं ऑनलाइन माध्यम में आपको कोई भी डॉक्यूमेंट देने की आवश्यकता नहीं होती है जबकि ऑफलाइन माध्यम में आपको अपना पासबुक और आधार कार्ड की कॉपी देनी होती है|

Online

  • Aadhaar card
  • Account Number
  • Aadhaar link Mobile Number
  • Bank Account Link Mobile Number

Offline

  • Aadhaar Copy
  • NPCI LINK FORM
  • Bank Passbook

Indian Bank NPCI Link Online: Process

(इंडियन बैंक में ऑनलाइन एनपीसीआई कैसे लिंक करें)

Step-1 सबसे पहले इंडियन बैंक की Aadhaar Seeding की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|

Step-2 इसके बाद Account Number और कैप्चा कोड भरना होगा|

Step-3 इसके बाद आपके बैंक अकाउंट से लिंक मोबाइल नंबर भरे और ओटीपी आएगा उसे भरना होगा|

Step-3 अब आपको आधार नंबर दर्ज करना होगा|

Step-4 इसके बाद आधार से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उस दर्ज करना होगा|

Step-5 इसके बाद आपको बताना है कि पहले से आपका कोई बैंक एनपीसीआई से लिंक था या नहीं यदि हां तो हां वाले पर क्लिक करके सबमिट पर क्लिक कर देना है

आप आपके इंडियन बैंक अकाउंट में 7 दिन से लेकर 15 दिन के अंदर तक एनपीसीआई (Aadhaar Seeding) लिंक हो जाएगा

IMPORTANT LINK

Indian Bank NPCI Link OnlineCLICK HERE
How To Link (Hindi Video) Comming Soon
Official WebsiteCLICK HERE
ऑफलाइन माध्यम से इंडियन बैंक में आधार सीडिंग(DBT Link)  कैसे करे ?

इंडियन बैंक में आधार सीडिंग(DBT) ऑफलाइन माध्यम से करने के लिए सबसे पहले आपको “NPCI LINK “ करने का एक बैंक से फॉर्म देना पड़ेगा उसमें पूछी गई समस्त जानकारी को भरना होगा इसके बाद आपको अपने आधार कार्ड और बैंक पासबुक की कॉपी के साथ बैंक में जमा कर देना है कुछ समय बाद आपके अकाउंट से एनपीसीआई को लिंक कर दिया जाएगा|

Q-1 How do I enable DBT online 

इंडियन बैंक में डीबीटी इनेबल करवाने के लिए सबसे पहले आपको अपने अकाउंट में एनपीसीआई को लिंक करना होगा एनपीसीआई इंडियन बैंक में ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर किया जा सकता है|

Q-मैं अपना डीबीटी लिंक्ड अकाउंट कैसे चेक करूं?

अपना डीबीटी लिक अकाउंट चेक करने के लिए सबसे पहले आधार की official  वेबसाइट पर जाकर लोगिन करने के बाद ”Bank Seeding” पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं|

1 thought on “Indian Bank NPCI Link Online: Online Aadhaar Seeding”

  1. Pingback: Central Bank of India NPCI Link Online: Aadhaar Seeding - Sarkari Documents

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top