BTEUP Result Date 2024: बीटीईयूपी बोर्ड के सम सेमेस्टर का रिजल्ट कब आएगा

BTEUP Result Date 2024: जिन भी अभ्यर्थियों ने 2024 में बीटीईयूपी बोर्ड (BTEUP) सम सेमेस्टर/ वार्षिक परीक्षा/ बैक पेपर/ विशेष बैक पेपर आदि की परीक्षा दी है उन्हें बेसब्री से रिजल्ट का इंतजार है| उन्हें जानकारी के लिए बता दें कि जल्द ही बीटीईयूपी बोर्ड द्वारा उनके रिजल्ट को जारी किया जाएगा| BTEUP Board के सम सेमेस्टर का रिजल्ट कब जारी किया जाएगा इसे विस्तार से जानने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े|

BTEUP Result Date 2024
BTEUP Result Date 2024

BTEUP Result Date 2024

बोर्ड ऑफ़ टेक्निकल एजुकेशन उत्तर प्रदेश के सम सेमेस्टर परीक्षा वार्षिक परीक्षा बैक पेपर विशेष बैक पेपर 2024 का एग्जाम 26 जुलाई 2024 को समाप्त हो गया था| छात्रों को अब अपने रिजल्ट का इंतजार है कि उनका रिजल्ट कब जारी किया जाएगा| जैसा कि आप सभी जानते हैं परीक्षा के 50 से 60 दिन बाद BTEUP Board के रिजल्ट को जारी किया जाता है| इस बार बार कॉपी चेकिंग के केंद्र को बढ़ाया गया है जिससे कि जल्द ही रिजल्ट को जारी किया जाएगा|

बीटीईयूपी बोर्ड के सम सेमेस्टर का रिजल्ट कब आएगा

Board Of Technical Education Uttar Pradesh  की परीक्षा समाप्त हो चुकी है आप सभी अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है| बीटीईयूपी बोर्ड के रिजल्ट को परीक्षा समाप्त होने के 2 महीने बाद रिजल्ट को जारी किया जाता है लेकिन इस बार कहा जा रहा है की कॉपी चेक करने के केंद्र को बढ़ाया गया है जिससे कि जल्द ही रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा| कई न्यूज़ के मुताबिक सितंबर के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट को जारी कर दिया जाएगा|

How To Check BTEUP Board Result

(बीटीईयूपी बोर्ड के रिजल्ट को कैसे चेक करें)

  • Step-1 सबसे पहले बीटीईयूपी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://bteup.ac.in/ पर जाना होगा| जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है|
  • Step-2 इसके बाद Result पर क्लिक करना होगा|
  • Step-3 इसके बाद अभ्यर्थी को अपना एनरोलमेंट नंबर दर्ज करना होगा|
  • Step-4 अभ्यर्थी का रिजल्ट शो हो जाएगा इस पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर सकते हैं|

IMPORTANT LINKS

BTEUP Board Even Semester Result 2024Comming soon
BTEUP Board All ResultDOWNLOAD
Official WebsiteBTEUP Board Official Website

मार्कशीट में अभ्यर्थियों का विवरण

बीटीईयूपी बोर्ड के रिजल्ट को डाउनलोड करने के बाद अभ्यर्थियों की निम्न विवरण सम्मिलित रहते हैं| जो कि कुछ इस प्रकार हैं:-

  • छात्र-छात्रा का नाम
  • पिता का नाम
  • जन्मतिथि
  • एनरोलमेंट नंबर
  • रोल नंबर
  • पूर्णांक
  • प्राप्तांक

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top