Bihar Ration Card Name Add Online 2024: New Family Member Add

Bihar Ration Card Name Add Online 2024.Documents required to add name in ration card in Bihar. How to add name of new family member in ration card in Bihar. What should be the age to add name in ration card. Ration Card Add Member Bihar.

बिहार सरकार की खाद एवं आपूर्ति विभाग द्वारा एक नई सूचना जारी की गई है जिसके माध्यम से अब घर बैठे अपने राशन कार्ड में नए परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं और नाम हटा ही सकते हैं| इसके लिए कुछ आवश्यक दस्तावेज की आवश्यकता होगी जिसकी सहायता से आप नए परिवार के सदस्य का नाम जोड़ सकते हैं और कि कोई भी परिवार को हटा सकते हैं|

Bihar Ration Card Name Add Online
Bihar Ration Card Name Add Online

इस आर्टिकल में आपको Bihar Ration Card Name Add Online 2024 विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है जिससे आप घर बैठे आसानी से अपने राशन कार्ड में नाम को जोड़ सकते हैं|

Bihar Ration Card Name Add Online 2024

बिहार राज्य में राशन कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से  अपने परिवार के नए सदस्य का नाम ऑनलाइन माध्यम से जोड़ा जा सकता है इसके लिए कुछ जरूरी दस्तावेज की आवश्यकता होती है जैसे आय जाति और निवास प्रमाण पत्र जिसकी मदद से आप घर बैठेBihar Ration Card Name Add Online 2024 कर सकते हैं जिसका प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है|

Required Documents For Ration Card New Family Member Add

(बिहार राशन कार्ड में परिवार के नए सदस्य को जोड़ने के लिए आवश्यक दस्तावेज)

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • राशन कार्ड में जिन परिवार के सदस्यों का नाम जोड़ना है उनका आधार कार्ड
  • पूरे परिवार के सदस्य का ग्रुप फोटो
  • आवेदक का सिग्नेचर
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर

Note- आवेदक का मतलब कि जिनके नाम से राशन कार्ड है उनका यह सब डॉक्यूमेंट लगेगा और सभी डॉक्यूमेंट पर आवेदक का सिग्नेचर होना चाहिए, यदि आवेदक पढ़ा लिखा नहीं है तो उनके अंगूठे का निशान होना चाहिए, तभी मान्य होगा वरना आपकी आवेदन को रिजेक्ट कर दिया जाएगा|

How To Add New Family Member Add in Ration Card

  • Step-1 सबसे पहले बिहार राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट epds.bihar.gov.in पर जाना होगा (जिसका डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है)
  • Step-2 इसके बाद आपको Digilocker या JanParichay के अकाउंट से लॉगिन करना है| यदि अकाउंट नहीं है तो सबसे पहले अकाउंट क्रिएट करना होगा|
  • Step-3 Login होने के पश्चात Bihar State Services वाले ऑप्शन पर क्लिक  करना होगा|
  • Step-4 इसके बाद Bihar Ration Card Online Production पर क्लिक करना होगा|
  • Step-5 अब आपको बिहार राज्य के आधिकारिक राशन कार्ड की वेबसाइट पर पहुंचा देगा|
  • Step-6 इसके बाद अब आपको आवेदक की नाम और मोबाइल नंबर की मदद से लॉगिन करना होगा|
  • Step-7 अब आपको Ration Number डालकर सर्च वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • Step-8 अब आपकी पूरे परिवार के सदस्यों के लिस्ट दिख जाएगी अब आप इसमें जिसको चाहे हटा सकते हैं या नए परिवार के सदस्य को जोड़ सकते हैं|
IMPORTANT LINKS

Bihar Ration Card Name Add OnlineRegistration
How To Add ( Hindi Video)Comming Soon
Ration Card DownloadDownload
Official WebsiteClick Here
FAQS-

Q-बिहार राशन कार्ड में ऑनलाइन माध्यम से नए परिवार के सदस्य को कैसे जोड़े?

बिहार के राज्य में राशन कार्ड में नए सदस्य के परिवार को छोड़ने के लिए सबसे पहले बिहार राज्य के राशन कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिजिलॉकर जन परिचय अकाउंट की मदद से आप अपने राशन कार्ड में किसी भी सदस्य को जोड़ सकते हैं या हटा सकते हैं|

1 thought on “Bihar Ration Card Name Add Online 2024: New Family Member Add”

  1. Pingback: Bihar Ration Card Download: बिहार राशन कार्ड लिस्ट, स्टेटस, ऑनलाइन डाउनलोड - Sarkari Documents

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top