How to check PF Claim Status

Short Details – PF का पूरा नाम प्रोविडेंट फण्ड होता है , यदि आप सरकारी या गैर सरकारी नौकरी कर रहे है तो तब आपके सैलेरी से कुछ फण्ड काट लिए जाते है| जिसका उपयोग आप कभी भी इमरजेंसी में कर सकते है| PF  का कुछ रूल होता है|ऐसे संस्था, ऑफिस और कंपनियों पर लागू होते हैं जहाँ पर 20 या अधिक कर्मचारी कार्यरत होें। इसके लिए कंपनी या संस्थान में कार्यरत कर्मचारियों के वेतन में से कुछ राशि काटकर जमा कर ली जाती है और इस राशि के बराबर ही पैसा कंपनी द्वारा उसके पी एफ खाते (PF Account) में जमा करवा दिया जाता है साथ ही इस धनराशि पर कुछ ब्याज (Interest) भी दिया जाता है। 

 

 

Provident Fund Claim Status

(PF Claim Status)

PF Claim Status 2023 Short Details And Notification

SARKARIDOCUMENTS.COM

What Is Provident Fund Claim

भविष्य निधि दावा एक कर्मचारी या उनके नामांकित व्यक्ति द्वारा उनके भविष्य निधि (पीएफ) खाते में जमा धन को वापस लेने के लिए किए गए अनुरोध को संदर्भित करता है। भविष्य निधि एक बचत योजना है जो नियोक्ताओं द्वारा भारत में अपने कर्मचारियों को प्रदान की जाती है। नियोक्ता और कर्मचारी दोनों कर्मचारी के वेतन का एक हिस्सा पीएफ खाते में देते हैं, और समय के साथ ब्याज के साथ धन जमा होता जाता है। इसको लेने के एक ऑनलाइन क्लेम करना पड़ता है जिसे PF क्लेम कहा जाता है इस वेबसाइट की मदद से आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है

Required Documents

  • UAN
  • Aadhaar Registered Mobile Number (optional)
  • Password
How to check Status

  • Step-1  सबसे पहले PF की ऑफिसियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/पर जाये या निचे दिए गए लिंक से डायरेक्ट जा सकते है
  • Step-2  इसके बाद अपना UAN और पासवर्ड दर्ज करे
  • Step-3  सामान्य जानकारी भरकर फाइनल सबमिट करे

 

  PF Claim StatusCLICK HERE
How to check PF Claim Status (Hindi Video)Comming Soon
Know your UANCLICK HERE
Official WebsiteCLICK HERE

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top