Madras University Result 2024 OUT: UG PG Marksheet Download at vbspu.ac.in

Madras University Result 2024: मद्रास यूनिवर्सिटी ने हाल ही में 29 मार्च 2024 को UG और PG के विभिन्न पाठ्यक्रम के परिणाम को जारी कर दिया है| Madras University में अध्यनरत अभ्यर्थी यूनिवर्सिटी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं| विद्यार्थियों के सुविधा के लिए रिजल्ट डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है वहां से भी अभ्यर्थी परिणाम को डाउनलोड कर सकते हैं| 

Madras University Result 2024
Madras University Result 2024

Madras University Result 2024 OUT

मद्रास यूनिवर्सिटी ने 29 मार्च 2024 को स्नातक और परास्नातक डिग्री के विभिन्न कोर्स जैसे:- BA BSC BCOM MA MSC MCOM के विभिन्न सेमेस्टर के परिणाम को जारी कर दिया है| UG और PG के मुख्य परीक्षा का आयोजन नवंबर दिसंबर माह में आयोजन किया गया था| अब इसी के परिणाम को यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है रिजल्ट को चेक करने के लिए नीचे बताए गए प्रक्रिया के अनुसार अभ्यर्थी अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं|

Madras University Grade System 2024

मद्रास विश्वविद्यालय, चेन्नई में असाइनमेंट और थ्योरी ग्रेड दोनों के लिए एक ग्रेड प्रणाली है। छात्रों को परीक्षा में उनके प्रदर्शन के अनुसार ग्रेड स्कोर मिलते हैं। मद्रास यूनिवर्सिटी के ग्रेड सिस्टम कुछ इस प्रकार हैं-

  • 100-90  O (Outstanding)
  • 89-80 E (Excellent)
  • 79-75 D (Distinction)
  • 74-70  A+ Very Good)
  • 69-60 A (Good)
  • 59-50 B (Average)
  • 49-40 C (Satisfactory)
  • 39-30 U (Re-Appear)
  • AAA  O (Absent)

HOW TO Download Madras University Result 2024: मद्रास यूनिवर्सिटी का रिजल्ट कैसे चेक करें?

मद्रास यूनिवर्सिटी ने 29 मार्च 2024 को UG और PG के विभिन्न पाठ्यक्रम के परिणाम को जारी कर दिया है परिणाम को डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्न प्रक्रिया को फॉलो करना होगा|

  • स्टेप-1 सबसे पहले अभ्यर्थी को Madras University की आधिकारिक वेबसाइट www.vbspu.ac.in पर जाएं।
  • स्टेप-2 इसके बाद “UNOM Results – UG/ PG” टैब पर क्लिक करें।
  • स्टेट-3 अभ्यर्थी को रोल नंबर एवं अन्य जानकारी को दर्ज करना होगा|
  • स्टेप-4 “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • स्टेप-5 अपना रिजल्ट डाउनलोड करें और प्रिंट आउट लें।

IMPORTANT LINKS

Madras University Result DOWNLOADCLICK HERE
Madras University UG PG Result DOWNLOADDOWNLOAD
Official WebsiteMadras University Official Website

मद्रास यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में उल्लेखित विवरण

मद्रास यूनिवर्सिटी के रिजल्ट में छात्र के निम्नलिखित विवरण शामिल होते हैं|

  • छात्र का नाम
  • छात्र के पिता का नाम
  • छात्र की माता का नाम
  • पंजीयन क्रमांक
  • रोल नंबर
  • कॉलेज का नाम
  • विश्वविद्यालय का नाम
  • पाठ्यक्रम का नाम
  • पाठ्यक्रम वर्ष
  • पूर्णांक
  • प्राप्तांक

Leave a Comment

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

Scroll to Top