SBI Account Online Close – SBI Account Online Close Application Form | |
SBI Account Online Close :SBI Account को बंद या डिएक्टिवेट कराने के लिए आपको अकाउंट क्लोजर का फॉर्म भरना पड़ता है | यह काम आपको अपने बैंक के होम ब्रांच पर जाकर करना पड़ेगा , और जिसका खाता है उसे अवश्य जाना पड़ेगा |SBI Account Online Close फॉर्म ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है या बैंक से प्राप्त कर सकते है इसके अतिरिक्त आपको एक एप्लीकेशन लिखना पड़ता है | इस आर्टिकल में आगे आपको पूरा प्रोसेस बताया गया है जिससे आप आसानी से अपना अकाउंट क्लोज करवा सकते है |
About SBI Bankस्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया या SBI भारत की सबसे बड़ी बैंक है |पूरे देश में इस बैंक के 22 हजार से ज्यादा ब्रांच और 58 हजार से भी ज्यादा एटीएम फैले हुए हैं|एसबीआई अपने कस्टमर को कई तरह की बैंकिंग और फाइनेंशियल सुविधाएं देता है|SBI बैंक का मोबाइल APP भी है जिसकी सहायता से बिना एटीएम के UPI यूज़ कर सकते है और किसी अन्य बैंक में पैसा भी ट्रांसफर भी कर सकते है | अगर आप SBI कस्टमर हैं और बैंक की सेवाओं से खुश नहीं हैं तो अपना खाता बंद करा सकते हैं. खाता बंद कराने की सुविधा ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मिलती है. हालांकि खाता बंद करने के लिए ग्राहक को बैंक शाखा में हार्ड कॉपी में अनुरोध जमा करना होता है. इस पत्र में यह बताना होता है कि किस वजह से खाता बंद कर रहे हैं. | |||||||
अकाउंट बंद कराने से पहले यह काम जरूर कर ले
| |||||||
SBI बैंक का अकाउंट ऑनलाइन कैसे बंद करे SBI Account को बंद या डिएक्टिवेट कराने के लिए आपको अकाउंट क्लोजर का फॉर्म भरना पड़ता है | यह काम आपको अपने बैंक के होम ब्रांच पर जाकर करना पड़ेगा| अकाउंट क्लोज़र का फॉर्म SBI बैंक की वेबसाइट या बैंक से प्राप्त कर सकते है | निचे दिए गए लिंक से भी डाउनलोड कर सकते है | फॉर्म भरने के बाद एक एप्लीकेशन लिखकर आधार कार्ड और बैंक पासबुक के साथ बैंक में जाकर जमा कर दे फॉर्म भरते समय आवश्यक जानकारी :-
| |||||||
IMPORTANT LINKS
| |||||||
FAQS :- Q- मैं अपना SBI का खाता कैसे बंद कर सकता हूँ SBI Account को बंद या डिएक्टिवेट कराने के लिए आपको अकाउंट क्लोजर का फॉर्म भरना पड़ता है | यह काम आपको अपने बैंक के होम ब्रांच पर जाकर करना पड़ेगा| अकाउंट क्लोज़र का फॉर्म SBI बैंक की वेबसाइट या बैंक से प्राप्त कर सकते है | इसके बाद फॉर्म को भरकर आधार कार्ड और पासबुक के साथ बैंक में जमा कर दे | 14 दिन के अंदर आपका खाता बंद कर दिया जायेगा | Q- क्या SBI का खाता बंद कराने में शुल्क लगता है ? यदि आप एसबीआई में बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉजिट खाता बंद करना चाहते हैं, तो आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा , लेकिन पिछली लागत 500 रुपये+ जीएसटी थी। खाता खोलने के 14 दिनों तक एसबीआई का वर्तमान समापन शुल्क शून्य है, लेकिन 14 दिनों के बाद शुल्क 500 रुपये + जीएसटी होगा। |
Hazel Beard